भीड़ से दूर सुकून चाहिए? जनवरी में विजिट करें दिल्ली के पास ये 8 नेशनल पार्क
National Parks Near Delhi: जनवरी 2026 में दिल्ली के पास घूमने के लिए बेस्ट 8 नेशनल पार्क एक्सप्लोर करें। जिम कॉर्बेट से रणथंभौर तक, ये पार्क वाइल्डलाइफ, सफारी और सुकूनभरे नेचर एक्सपीरियंस के लिए वीकेंड और लॉन्ग हॉलीडे दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

सर्दियों का महीना, हल्की धूप और ठंडी हवा का होता है, जिसमें धूप का मजा लेना बहुत ही सुकून भरा होता है। तभी तो जनवरी घूमने के लिए सबसे परफेक्ट समय माना जाता है। ऐसे में अगर आप शोर-शराबे से दूर, नेचर के बीच सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो दिल्ली के पास मौजूद नेशनल पार्क्स बेहतरीन ऑप्शन हैं। वीकेंड ट्रिप हो या लॉन्ग हॉलीडे, जनवरी में ये पार्क्स वाइल्डलाइफ, बर्ड वॉचिंग और एडवेंचर का बेस्ट एक्सपीरियंस वाला लोकेशन है।
1. मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क, राजस्थान
कम भीड़ वाला यह पार्क उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो ऑफबीट ट्रैवल पसंद करते हैं। जनवरी में यहां की सफारी काफी सुकून भरी रहती है, चाहें तो दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक पर भी आ सकते हैं।
2. कलेसर नेशनल पार्क, हरियाणा
दिल्ली से बेहद नजदीक बसा ये पार्क एक शांत वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट है। ऑफिस के टेंशन और स्ट्रेस भरे माहौल से हटकर इस पार्क में आएं और नेचर की खूबसूरती का मजा लें।
3. राजाजी नेशनल पार्क, उत्तराखंड
हरिद्वार के पास स्थित यह पार्क हाथियों, तेंदुओं और हिरणों के लिए फेमस है। जनवरी में यहां की हरियाली और ठंडा मौसम ट्रैवल एक्सपीरियंस को खास बनाता है। पिकनिक के लिए भी ये जगह बहुत ही शानदार है।
4. दुधवा नेशनल पार्क, उत्तर प्रदेश
नेपाल बॉर्डर के पास स्थित दुधवा अपनी नेचुरल खूबसूरती और बारहसिंगा के लिए मशहूर है। भीड़ कम और जंगल का असली एहसास इस नेशनल पार्क पर मिलता है।
5. केवलादेव (भरतपुर) बर्ड सैंक्चुरी, राजस्थान
जनवरी में यहां साइबेरियन और विदेशी प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं। नेचर लवर्स और फोटोग्राफर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं।
6. सरिस्का टाइगर रिजर्व, राजस्थान
अरावली की पहाड़ियों में बसा ये सरिस्का शांत वातावरण और टाइगर सफारी के लिए फेमस है। दिल्ली से कार, बस या ट्रेन से यहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
7. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
दिल्ली से सबसे पॉपुलर नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट जनवरी में पूरी तरह खुला रहता है। ठंड के कारण जानवर खुले में दिखाई देते हैं। टाइगर सफारी, हाथी सफारी और जंगल लॉज यहां का मेन अट्रेक्शन है।
8. रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
राजसी किलों और बाघों के लिए मशहूर रणथंभौर जनवरी में टाइगर साइटिंग के लिए बेस्ट लोकेशन है। ठंडा मौसम जंगल सफारी को और भी मजेदार बना देता है।