Traveling world by flight spends 2 crore: टॉम स्टुकर ने 1990 में मात्र 2 करोड़ रुपये में यूनाइटेड एयरलाइन का लाइफटाइम पास खरीदा और आज तक दुनिया भर में फर्स्ट क्लास में मुफ्त यात्रा कर रहे हैं। जानें कैसे यह पास उनकी जिंदगी का अच्छा इन्वेस्टमेंट बना।
घूमने का शौक रखने वाले व्यक्ति अपनी जीवन भर की कमाई ट्रैवलिंग में उड़ा देते हैं, तब दुनिया भर में सैर कर पाते हैं। लेकिन तब क्या हो जब आपको एयरलाइन से जीवन भर कहीं भी घूमने का अवसर मात्र दो करोड़ में दिया गया हो? भले ही आपको सुनने में यह अजीब लगे लेकिन बिल्कुल सच है। जी हां! 1990 में टॉम स्टुकर नाम के व्यक्ति ने मात्र दो करोड़ में यूनाइटेड एयरलाइन से लाइफटाइम पास खरीदा था। इस पास की मदद से उन्हें हमेशा के लिए दुनिया भर में कहीं भी फर्स्ट क्लास फ्लाइट उड़ान भरने की इजाजत दी गई। आज टॉम 69 साल के हो चुके हैं और वह अपने 2 करोड़ रुपये न जाने कब वसूल चुके हैं। है ना दिलचस्प बात? आइए जानते हैं टॉम की इस दिलचस्प ट्रैवलिंग जर्नी के बारे में।
2 करोड़ के लाइफटाइम पास से दुनियाभर की सैर
₹2 करोड़ में लाइफटाइम पास का टॉम ने दिलचस्प तरीके से इस्तेमाल किया। वो देश के एक कोने नाश्ता करते हैं तो दूसरे कोने डिनर। टॉम बिना पैसे का सोचे आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं। खैर इस तरह के पास बाद में बंद कर दिए गए लेकिन टॉम उसका फायदा आज तक उठा रहे हैं। टॉम इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कहते हैं। 2019 में टॉम 373 फ़्लाइट लेने के बाद यूनाइटेड के साथ लगभग 3.2 करोड़ km उड़ाने वाले पहले पैसेंजर बन चुके हैं। पास के बिना, इन फ़्लाइट्स में उन्हें लगभग ₹20 करोड़ खर्च करने पड़ते जो लगभग लोगों के लिए नामुमकिन होता है।
स्मार्ट ट्रैवल ट्रिक्स बना देंगी दीवाना
टॉम अपने फ्लाइट पास का यूं ही इस्तेमाल नहीं करते बल्कि ट्रेवल ट्रिक्स की मदद लेते हैं। वे हेड अटेंडेंट से मिलते हैं और उन्हें VIP ट्रीटमेंट मिलता है। उनका गोल्डन रूल है कि कभी भी बैग चेक इन न करें, समय बचाने के लिए सिर्फ केबिन बैगेज ले जाएं और ट्रेवल का भरपूर मजा उठाएं।
और पढ़ें: मुन्नार, कोची और वायनाड ही नहीं, फोटोग्राफी, एडवेंचर और घूमने के लिए केरल की ये 10 जगह हैं बेस्ट
ट्रेवल के दौरान मुश्किल पल
टॉम ने फ्लाइट के दौरान सिर्फ हसीन ही नहीं कई मुश्किल पल भी देखे हैं। कुछ पल ऐसे थे जिसमें खुद चार हार्ट अटैक आ चुके हैं वहीं एक बार यात्रियों को बीच फ्लाइट में मरते हुए देखना भी शामिल है। उन्हें एक घटना याद है जब बिजनेस क्लास में एक आदमी गुजर गया और क्रू ने बस उसे कंबल से ढक दिया। टॉम यात्रा के दौरान सिर्फ घूमने का मजा नहीं लेते बल्कि नए लोगों के साथ यादगार लम्हा भी गुजारते हैं।
और पढ़ें: Gir National Park: खुली जीप में देखने जा रहे हैं शेर? तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान
