Romantic international travel destinations: पार्टनर के साथ प्यार-एडवेंचर लिए खोज रहे हैं?बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के पसंदीदा ट्रेवल स्पॉट्स एक्सप्लोर करें, जहां खूबसूरत बीच, लग्जरी स्टे और मोमेंट्स इंतज़ार कर रहे हैं।

International Travel Destination of Couples: पार्टनर के साथ विदेश जाना है लेकिन डेस्टिनेशन समझ नहीं आ रहा है तो परेशान होने की बजाय ऐसी जगह की तलाश करें जो प्यार और एडवेंचर का प्रतीक हो। अगर खाना पसंद हैं तो ऐसा देश चुनें जहां पर आप एक से बढ़कर शानदार डिश खा सकें। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो बिना देर किये बॉलीवुड के पॉवर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) के 5 फेवरेट ट्रेवल प्लेस को एक्सप्लोर करें। जो कपल्स के लिए जन्नत से कम नहीं है।

View post on Instagram

1) रोम, इटली

यूरोप देश इटली बहुत खूबसूरत है। यहां की राजधानी रोम में हर जगह प्यार और खुशी दिखती है। पार्टनर को प्रपोज करने का प्लान है तो यहां जा सकते हैं। सोनाक्षा सिन्हा ने जाहिर के साथ रोम एक्सप्लोर किया। जहां वह कोलोसियम,ट्रेवी फाउंटेशन घूमती नजर आ रही हैं। आप इस देश को अपने प्यार का एक निशान बना सकते हैं।

View post on Instagram

2) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दुनिया के उन देशों में हैं। जहां पर एडवेंचर और शांति का मजा एक साथ उठा सकते हैं। सिडनी अपने नाइट कल्चर के लिए जानी जाती है। अगर आप भी कुछ अलग और एडवेंचर्स एक्सपीरियंस चाहते हैं तो सिडनी का प्लान बनाएं। सोनाक्षी और जाहिर कई बार यहां आ चुके हैं। सिडनी में पहली बार सोना ने स्काइडाइविंग का मजा उठाया था।

View post on Instagram

3) लिज़र्ड आइलैंड, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया Sonakshi Sinha के Favorite Travel Destination में से एक हैं। लाइफ में कुछ एडवेंचर चाहिए तो ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है। यहां पर आप लग्जरी स्टे, प्राइवेट Beach Date, स्कूबा डाइविंग और ट्रेकिंग का मजा उठा सकते हैं। साथ ही यहां पर मॉनिटर लिजर्ड भी देखने को मिलती है।

4) हनीमून के लिए परफेक्ट फिलीपींस

अगर हनीमून पर जाना है तो फिलीपींस से बढ़िया जगह नहीं मिलेगी। ये देश टापुओं पर हैं। जहां पर आप मालदीव जैसे तटो, खूबसूरत सनसेट का मजा उठा सकते हैं। सोनाक्षी सिन्हा शादी के एक महीना कंप्लीट होने पर यहां गई थीं।