- Home
- Lifestyle
- Travel
- Long Weekend Plan: बजट से लेकर बीच वाइब्स तक- गोवा और थाईलैंड क्यों बन गए ट्रैवलर्स के फेवरेट
Long Weekend Plan: बजट से लेकर बीच वाइब्स तक- गोवा और थाईलैंड क्यों बन गए ट्रैवलर्स के फेवरेट
Why Goa and Thailand are so popular: गोवा और थाईलैंड बजट फ्रेंडली ट्रैवल, खूबसूरत बीच, नाइटलाइफ, लोकल फूड और इंस्टाग्राम वाइब्स की वजह से ट्रैवलर्स के फेवरेट बन गए हैं। जानिए क्यों ये दोनों डेस्टिनेशन हर वेकेशन लिस्ट में टॉप पर हैं।

इस साल गणतंत्र दिवस (26-01-2026) सोमवार को पड़ेगा। इससे नौकरी करने वालों के लिए लॉन्ग वीकेंड का शानदार मौका बन रहा है। मेक माई ट्रिप के अनुसार 23 से 26 जनवरी के बीच ट्रैवल बुकिंग में पिछले साल की तुलना इस साल जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 2025 में 26 जनवरी रविवार को थी, जिसके चलते लॉन्ग वीकेंड नहीं बन पाया था। रिपोर्ट के मुताबिक लोग इस साल 3 दिन के लॉन्ग वीकेंड को लो यूं ही नहीं बर्बाद कर रहे, इसलिए वे ट्रिप प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार घूमने के लिहाज से देश में गोवा लोगों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर, इंटरनेशनल ट्रैवल में देखें तो थाईलैंड सबसे टॉप पर हैं। इसके अलावा वियतनाम की बुकिंग में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
अध्यात्मिक यात्रा भी बढ़ी
पुरी, वाराणसी, अमृतसर, अयोध्या, तिरुपति जैसे देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ी है। 3 दिन के लॉन्ग वीकेंड में लोग पहाड़ और बीच पर जाने से ज्यादा धार्मिक स्थलों पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जाना पसंद कर रहे हैं।
इन मेट्रो सिटीज से टॉप 5 डेस्टिनेशन
- देश के पांच मेट्रो शहर से लोग इन डेस्टिनेशन पर जाना पसंद कर रहे हैं-
- दिल्ली से- गोवा, जयपुर, ऋषिकेश, मसूरी उदायपुर।
- मुंबई- गोवा, लोनावला, अलीबाग, महाबलेश्वर, कर्जत।
- बेंगलुरु- गोवा, मैसूर, कुर्ग, पांडिचेरी, वायनाड।
- कोलकाता- मंदारमणि, दीघा, दार्जिलिंग, गोवा, शांतिनिकेतन।
प्रमुख मेट्रो शहरों से टॉप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
- दिल्ली- दुबई, बैंकॉक, फुकेत, कुआलालंपुर, बाली।
- मुंबई- दुबई, बैंकॉक, फुकेट, सिंगापुर, कोलंबो।
- बेंगलुरु- बैंकॉक, दुबई, फुकेत, कोलंबो, सिंगापुर।
- कोलकाता- कुआलालंपुर, बैंकॉक, फुकेत, दुबई, सिंगापुर।
टॉप 5 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन
रैंक 2025 2026
1. गोवा गोवा
2. उदयपुर जयपुर
3. जयपुर उदयपुर
4. मनाली मनाली
5 . मुन्नार पांडिचेरी
इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
रैंक 2025 2026
1. यूएई थाईलैंड
2. थाईलैंड यूएई
3. सिंगापुर वियतनाम
4. मलेशिया मलेशिया
5. सऊदी अरब सिंगापुर