सार

मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इसमें हॉकी के 4 नेशनल प्लेयर्स की मौत हो गई। ये सभी होशंगाबाद में आयोजित एक टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे थे।

भोपाल. राजधानी से करीब 80 किमी दूर होशंगाबाद में सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में हॉकी के 4 नेशनल प्लेयर्स की मौत हो गई। हादसे में तीन खिलाड़ी घायल हैं। हादसा इटारसी-होशंगबाद के बीच नेशनल हाईवे-69 पर हुआ। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में आयोजित एक टूर्नामेंट में शामिल होने भोपाल से गए थे।

बताते हैं कि इनमें से एक खिलाड़ी आदर्श हरदुआ का बर्थ-डे था। वो इटारसी से है। सभी खिलााड़ी रविवार रात आयोजकों से परमिशन लेकर इटारसी गए थे। आदश इटारसी का रहने वाला था। सोमवार सुबह वे वापस होशंगाबाद लौट रहे थे। होशंगबाद में ध्यानचंद अकादमी अखिल भारतीय हॉकी ट्रॉफी का आयोजन किया गया था।

टूर्नामेंट के आयोजन नीरज भास्कर ने मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 6.45 बजे हुआ। घायलों को होशंगाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे में आदर्श हरदुआ, ग्वालियर के अनिकेत, इंदौर के शहनवाज और जबलपुर के आशीष लाल की मौत हो गई।