मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस विधायक द्वारा अपने बर्थ डे पर बंदूक से फायर करने के बाद विवादों में घिर गए है। अनूपपुर जिले के कोतमा से एमएलए सुशील सराफ के खिलाफ भाजपा गृहमंत्री ने शिकायत निर्देश दिए। इसके चलते कांग्रेस विधायक के खिलाफ कोतमा थाने में दर्ज हुई एफआईआर।

अनूपपुर (anuppur). हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र से है। यहां के कांग्रेस विधायक को अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक बॉलीवुड सॉन्ग मैं हू डॉन गाने पर बंदूक लहराते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना की जानकारी होने के बाद प्रदेश गृहमंत्री भाजपा के नरोत्तम मिश्रा ने निंदा करते हुए कार्रवाही के निर्देश दिए। इस मामले में कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

ये है पूरा मामला
दरअसल नए साल और अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान कोतमा विधायक सुशील सराफ ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। जश्न के दौरान कई बॉलीवुड सॉन्ग बजाए जा रहे थे और सभी उसमें डांस कर रहे थे। इसी दौरान मैं हू डॉन गाना बजा जिसमें थिरकते हुए विधायक ने बंदूक निकाली और फिल्मी स्टाइल में उसे लहराते हुए हवा में फायर कर दिए। पार्टी के दौरान हुई इस घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

Scroll to load tweet…

गृहमंत्री ने लिया संज्ञान, कार्रवाही के दिए निर्देश
पार्टी के दौरान हवाई फायर की करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सोमवार के दिन इसपर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नजर पड़ी। गृहमंत्री ने पूरा वीडियो को देखने के बाद इसकी जानकारी जिले के एसपी और कलेक्टर को दी साथ ही कार्रवाही के लिए निर्देश दिया। उनके निर्देश देने के बाद भुवनेश्नर शुक्ला निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा से कोतमा थाना पहुंच कर विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए बोले- कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के फायरिंग वाले वायरल वीडियो को लेकर अनूपपुर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Scroll to load tweet…

इस मामले में पुलिस ने कहा कि कोतमा विधायक के द्वारा एक आयोजन में हवाई फायर करने के मामले शिकायत दर्ज कराई है। भुवनेश्वर शुक्ला की शिकायत के आधार पर हमनेने विधायक के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसमें आगे जांच की जा रही है।

पहले भी रहे है विवादों में
आपको बता दे कि अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुशील सराफ अक्सर ही विवादों के कारण सुर्खियों में बने रहते है। इससे पहले भी एक ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का आरोप भी इन पर लग चुका है। महिला की शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस ने छेड़छाड़ और रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।