सार

मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में धनतेरस के ठीक एक दिन पहले यानि शुक्रवार 21 अक्टूंबर की देर शाम हुए पेट्रोल पंप ब्लास्ट मामले में शनिवार के दिन पेट्रोलियम एंड एक्सोप्लोसिव सेफ्टी संस्था की  अनुभवों की टीम  मौके पर जांच के लिए पहुंची।

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी और तालाबों के शहर भोपाल में दिवाली से ठीक 3 दिन पहले शुक्रवार की देर शाम एक भयानक हादसा हुआ। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। वहीं उनमें से 4 की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस फायर  एक्सीडेंट की जानकारी दी है। वहीं बीपीसीएल ने इसमें बाद में बयान देते हुए कहा कि इस अप्रत्याशित घटना की जांच की जा रही है। 

अचानक से लगी आग, मची भगदड़
मामले की जांच कर रही खजूरी पुलिस थाना की इंजार्च संध्या मिश्रा ने बताया कि भोपाल के भौंरी बकानिया में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के डिपो में शुक्रवार रात टैंकर से कंटेनर से फिलिंग स्टेशन में पेट्रोल खाली करते समय अचानक से आग लगने के कारण विस्फोट हो गया जिसमें वहां मौजूद 7 लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगो और अन्य व्यक्तियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिसे ने घायलों को तुरंत ही नजदीक के हॉस्पिटल के लिए भिजवाया जहां चार लोगों को गंभीर चोटिल होने के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना को खुद के सामने होते देख लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतना भयानक था कि पेट्रोल पंप के ऊपर लगा शेड भी उड़कर दूर जा गिरा। जो लोग आग की चपेट में आए वो इधर उधर  भागने लगे। घायलों में एक वहां का कर्मचारी के साथ पेट्रोल टैंकर के ड्राइवर और कंडक्टर थे।

बीपीसीएल के अधिकारियो ने दिए बयान
घटना में  मुंबई हेडक्वार्टर से आई टीम को राज्य संचालित बीपीसीएल ने बताया कि 21 अक्टूंबर के दिन टैंकर से पेट्रोल खाली करने के दौरान अचानक आग लगने का हादसा हुआ। जिसमें वहां मौजूद स्टॉफ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया और घायलों को हास्पिटल पहुंचाया। वहीं हेडक्वार्टर से आई टीम ने कहा कि हम  संचालन में उच्च सुरक्षा मानकों के लिए प्रतिबद्ध थे और शुक्रवार की घटना की जांच की जा रही है। 

वहीं भोपाल- इंदौर बायपास स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर ब्लास्ट मामले में शनिवार को इंडस्ट्री एंड मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स द्वारा जांच के आदेश देने के बाद पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है। इनके सहयोग के लिए बीपीसीएल हेड क्वार्टर से एक टीम सहयोग के लिए आई है।

यह भी पढ़े- मर गई इंसानियत: पति ने पकड़े हाथ-पैर और छोटे भाई से करा दिया बीवी का रेप, शर्मनाक है पीड़िता की आपबीती