सार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा एक बारितयों से भरी बोलेरो कुएं में जा गिरी। गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस भीषण हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बारितयों से भरी बोलेरो कुएं में जा गिरी। गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है। वहीं इस भीषण हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
तेज रफ्तार और अधेंरा बना हादसे की वजह
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट गुरवार तड़के मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह बारात पास के ही गांव भाजीपानी गई हुई थी, ड्राइवर कार को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था। अंधेरा होने के चलते गाड़ी से उसने कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे बने एक कुएं में बोलेरो जा गिरी। स्थानीयों लोगों ने जब गाड़ी को कुएं में गिरा देखा तो पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाली।
भीषण एक्सीडेंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहरा दुख जातते हुए लिखा-छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
हादसे में मरने वालों के नाम
1.राजकुमार (40 साल)
2. रंजीत (35 साल)
3. अजय (32 साल)
4.सागर उर्फ शिवपाल (31 साल)
5. सचिन (19 साल)
6.रामनाथ
7. दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल