सार

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों उन्होंने अपनी ही शिवराज सरकार के खिलाफ  शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़  रखा है। इसी दौरान उन्होंने  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड कट्टर हिंदू समर्थक बीजेपी नेता एक पार फिर चर्चा में आ गई हैं। वह  मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर 4 नवंबर यानि  देवउठनी ग्यारस से अपना हठयोग शुरू करेंगे। इसी बीच उमा भारती ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदेश में सिंधिया की भविष्य की राजनीति को देखते उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें हीराबताया।

'कांग्रेस की सरकार सिंधिया जैसे हीरा ने बनवाई थी, अब वो हमारे पास'
दरअसल, उमा भारती पत्रकारों से शराबबंदी को लेकर बातचीत कर रही थीं। इसके अलावा कांग्रेस पर भी निशाना साध रही थीं। तभी पत्रकारों ने उनसे भविष्य में कांग्रेस और  ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सवाल किया। तो उमा भारती ने कहा-कांग्रेस की आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत बुरी हालत होने वाली है। वह अबकी बार 20 सीटों पर ही सिमट जाएंगे। क्योंकि पिछली बार तो उनके पास सिंधिया जैसा हीरा था, जिसके चलते उनकी सरकार बन भी गई थी। लेकिन अब ये हीरा हमारे पास है।

वो हीरा सिंधिया अब हमारे पर...तो उनका होगा सूफड़ा साफ
उमा भारती ने कहा-कांग्रेस सिंधिया जैसे हीरा नेता के चलते 2018 में सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी। हमारी सरकार होने के बाद हम उनसे हार गए थे। लेकिन अब हमें चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि जिस हीरे ने उनको जीत दिलाई थी, वो हीरा सिंधिया अब तो हमारी पार्टी में है। जिसके चलते इस बार तो कांग्रेस का मध्य प्रदेश में सूफड़ा साफ हो जाएगा। अगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 20 सीटें भी आती हैं, तो ये बड़ी बात होगी।

कहीं ये तो नहीं सियासी मायने
बता दें कि उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी और नई शराब नीती को लेकर अभियान चला रही हैं। जिसके चलते उन्होंने कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी कड़ रूख अपनाया। वहीं इसी बीच प्रदेश में अक्सर चर्चा होती रही है कि जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी से नजदीकियां बढ़ रही हैं उससे लगता है कि आने वाले समय में वह बीजेपी की तरफ से सीएम के उम्मीदवार हो सकते हैं। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से वह प्रदेश की राजनीति में  कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। कहीं इसे देखते हुए तो उमा भारती ने उनकी तारीख नहीं की।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने की गहलोत की तारीफ तो पायलट ने दिलायी आजाद की याद, इशारों में कहा- कहीं कांग्रेस छोड़ हो न जाएं फरार