सार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो संदेश के जरिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा-अब 1 सितंबर से प्रदेश के सभी गरीबों को 1 रुपए किलोग्राम की दर के हिसाब से गेहूं, चावल और नमक मिलेगा।
भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो संदेश के जरिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा-अब 1 सितंबर से प्रदेश के सभी गरीबों को 1 रुपए किलोग्राम की दर के हिसाब से गेहूं, चावल और नमक मिलेगा। जबकि डेढ़ रुपए प्रति लीटर केरोसिन तेल दिया जाएगा।
सरकार का 10 दिन में दस्तावेज तैयार करने का लक्षय
सीएम ने कहा-सरकार ने फैसला किया है कि जो गरीब हैं और जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है उनको भी पहली सितंबर से प्रति परिवार के हिसाब इसका लाभ मिलेगा। चौहान ने कहा-इसके लिए हमने प्रदेश के 15 लाख उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एक रुपये किलोग्राम की दर से गेहूं और चावल दिलाने के लिए दस दिन में दस्तावेज तैयार कराए जाने का लक्ष्य रखा है।
अब तक 37 लाख लोग थे वंचित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- अब तक 37 लाख ऐसे लोग हैं जिनको एक नियम के कारण लाभ नहीं मिल पाता था, क्योंकि गरीब परिवारों की उच्चतम सीमा तय थी। अब उन सभी छूटे हुए परिवारों को फायदा मिलेगा।