सार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफिया को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडों, दादाओं की जबरदस्ती नहीं चलेगी। अगर कोई आम इंसान को परेशान करेगा तो कुचलकर, हाथ, पैर, कमर तोड़कर तबाह कर दिए जाएंगे। जनता के लिए फूल सी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है, हमारी सरकार।
भोपल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान इन दिनों मीडिया में छाया हुआ है। उन्होंने गुंडे माफियाओं को खुली चेतावनी दी है। सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गुंडे एमपी से बाहर चले जाएं नहीं तो उन्हें10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। क्योंकि मामा अभी फॉर्म में हैं।
सीएम की चेतावनी-गड़बड़ करने वालों को छोड़ूंगा नहीं
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह चेतावनी शुक्रवार को होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में दी थी। जहां उन्होंने खुले मंच से कहा था कि राज्य में असामाजिक तत्वों को अब सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि मैं आजकल खतरनाक मूड में हूं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद भी कोई नहीं माना तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
'दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार'
सीएम ने कहा कि सुशासन में यह भी आता है कि प्रदेश में गुंडों, दादाओं की जबरदस्ती नहीं चलेगी। अगर कोई आम इंसान को परेशान करेगा तो कुचलकर, हाथ, पैर, कमर तोड़कर तबाह कर दिए जाएंगे। जनता के लिए फूल सी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है, हमारी सरकार। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान
बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान इसस समय पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इंदौर में रोज बड़े भू-माफियाओं के घर गिराए जा रहे हैं। जिसके लिए सीएम माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।