सार

मध्य प्रदेश विधानसभा में शिवराज सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।

भोपाल( Madhya Pradesh).  मध्य प्रदेश विधानसभा में शिवराज सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। विधानसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर सहमति दे दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा विधानसभा स्पीकर ने आज अविश्वास प्रस्ताव का समय दिया है। इस पर आज सदन में चर्चा होगी।

गौरतलब है कि बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस की बड़ी तैयारी है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस आज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है। सदन में आज विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसको लेकर सदन में हंगामा होने के भी आसार दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी कर अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोटिंग करने के लिए कहा गया है।

एक दिन पहले ही जारी किया गया था आरोप पत्र
विधानसभा में 1 दिन पहले विपक्ष ने आरोप पत्र पेश किया था। जिसके बाद मंगलवार को विधानसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर सहमति दे दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने विधानसभा स्पीकर से कहा बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का समय दिया है इसमें लंच ब्रेक नहीं होना चाहिए।

सरकार हर मुद्दे पर करेगी चर्चा
वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस के विधायकों का अपनी ही पार्टी के नेता पर विश्वास नहीं है। ऐसे में सरकार के खिलाफ विपक्ष का विश्वास टिक नहीं पाएगा। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का स्वागत है।

इसे भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में कोर्ट का बड़ा फैसला, 28 शिकारियों को सुनाई गई सजा, 7 साल पहले किया था बाघ का शिकार