सार
हरियाणा में एक बेटी ने सभी का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया, उसने खुद की जान की परवाह न करके अपने पिता की जान बचाई। इस बेटी ने अपना लीवर अपने पिता को देकर उनको एक नई जिंदगी दी।
सिरसा. हरियाणा में एक बेटी ने सभी का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया, उसने खुद की जान की परवाह न करके अपने पिता की जान बचाई। इस बेटी ने अपना लीवर अपने पिता को देकर उनको एक नई जिंदगी दी।
अपनी जान की बाजी लगाकर दी पिता को नई जिंदगी
दरअसल, हम जिस साहसी लड़की की बाता कर रहे हैं उस होनहार बेटी का नाम नेहा रानी है। मीडिया से बात करते हुए नेहा ने बताया कि उसके पिता के लिवर में ट्यूमर था। डॉक्टरों ने उनके लीवर को बदलने की सलाह दी थी। इसके बाद बेटी ने सबसे पहले पिता को अपना लीवर डोनेट करने को कहा। जहां जांच करने के बाद उसका लीवर प्रर्त्यपण कर दिया गया। हालांकि पीड़ित के बेटे और पत्नी ने भी लीवर देने की इच्छा जताई थी।
बेटी ने पढ़ाया लोगों को इंसानियत का पाठ
नेहा की इस साहसी काम से हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। सब यही बोल रहे हैं कि भगवान ऐसी बेटी सबको दे। बता दें कि नेहा मूल रूप से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की रहने वाली है और वह सिरसा के शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई करती है। उसके इस कदम को देखते हुए स्कूल ने उसको सम्मानित भी किया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. शीला पूनियां ने कहा कि आज इस बेटी ने हम सबको इंसानियत का सही पाठ पढ़ा दिया।