सार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह 8.47 बजे भूकंप के ये झटके महसूस किए गए।
जबलपुर(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह 8.47 बजे भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। हांलाकि भूकंप के झटके हल्के थे और जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप की सूचना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह रिक्टर स्केल पर करीब साढ़े चार की तीव्रता का भूकंप का झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर मंडला रोड पर बताया गया है। इसके पहले वर्ष 1997 में भी भूकंप के तेज झटके लगे थे, उसका केंद्र भी मंडला रोड पर कोसमघाट के पास रहा। भूकंप के झटकों के थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप की सूचना का आदान-प्रदान शुरू कर दिया। लोग यह समझने में लगे रहे कि यह सचमुच में भूकंप का झटका था या उन्हें कुछ भ्रांति हुई। गौरतलब है कि जबलपुर भूकंप के संवेदनशील जोन के तहत आता है।
SDRF को किया गया अलर्ट
भूकंप आने की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा SDRF को भी अलर्ट कर दिया गया है। भूकंप के झटके महसूस होते ही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में खास तौर पर SDRF को अलर्ट रहने और नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।