सार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा भवन के मेन एंट्रेंस के सामने भयानक सड़क हादसा हुआ। जिसमें मां की उंगली थामे-थामे चल रहे एक पांच साल के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हनुमान जयंती के दिन एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हादसे में 5 साल के बच्चे की मां की उंगली थामे-थामे दर्दनाक मौत हो गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही काल उसके लाला को छीन ले गया। चश्मदीदों ने बताया कि यह कार एक्सीडें इतना भयावह था कि लोगों को ने हादसा होते ही आंखें बंद कर लीं।
मौत इतनी भयानक कि मासूम 30 फीट तक घिसटता चला गया
दरअसल, यह एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात भोपाल में विधानसभा भवन के मेन एंट्रेंस के सामने हुआ। जहां एक महिला अपने बच्चे की उंगली पकड़ उसे रोड़ क्रॉस करा रही थी। इसी दौरान सामने से एक कार तेज रफ्तार में आई और मासूम को रौंदते हुए निकल गई। बच्चा कार में फंस करीब 30 फीट तक घिसटता चला गया। लोगों को चिल्लाने के बाद ड्राइवर ने कार धीमी की तब कहीं जाकर बच्चा नीचे से निकला। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं।
मासूम अपनी ही जिद में मारा गया
बता दें कि भीम नगर बस्ती में रहने वाले सत्यभान पटेल के पांच साल के बेटे ने प्रिंस पटेल रात में पार्क जाने की जिद कर रहा था। बच्ची की जिद पूरी करने के लिए मां प्रभा पटेल उसे लेकर बाहर की तरफ निकल पड़ी। महिला की दो बेटिया भी साथ थीं। तीनों बच्चों को घुमाकर महिला अपने घर की तरफ लौट ही रही थी। वह करीब-करीब रोड क्रॉस भी कर चुके थे। इसी दौरान मंत्रालय की तरफ से विधानसभा की तरफ जा रही तेज रफ्तार में एक कार आई और बच्चे को रौंद दिया।
मां ने मासूम को गोद में लिया और टूट गईं सांसे
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मासूम की सांसे चल रही थीं। महिला ने मासूम को अस्पताल ले जाने के लिए उसे अपनी गोद में उठाया। वह एक बाइक सवार की मदद से बच्चे को जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन मासूम की सांसे तो मां की होद में टूट चुकी थीं। तभी तो डॉक्टर ने उसे पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि बच्चे की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी।