सार
मध्यप्रदेश कैडर के IAS अफसर मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
भोपल (मध्य प्रदेश). सोचिए अगर अपराधियों को सबक सिखाने वाले अफसर ही अपराध करने लगें तो क्या होगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां प्रदेश के सीनियर आईएएस अफसर मोहित बुंदस के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है, इस मामले में पुलिस ने मोहित के साथ उनकी मां पुष्पा, बहन सविता और सुनीता को भी आरोपी बनाया है।
अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
दरअसल, आईपीएस अधिकारी की पत्नी शोभना मीणा खुद एक भारतीय राजस्व सेवा यानि आरएएस अधिकारी है। उन्होंने मंगलवार रात अपने 38 साल के मोहित बुंदास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट मामला महिला थाने में दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहीं असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर निधि सक्सेना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक इस केस में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
अफसर ने दफ्तर में ही पत्नी के साथ की मारपीट
आईआरएस शोभना मीणा ने अपने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह मंगलवार को जब अपने आफिस में थीं, तभी दोपहर उनके पति वहां आए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। गाली गलौज करते हुए वह दफ्तर में ही मारपीट पर उतर आए। साथ ही कहा कि पति के साथ-साथ उनकी ननद और सास भी मुझे आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। शोभना मीणा ने बताया कि वह फिलहाल अपने पति से अलग रह रही हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि फरवरी 2022 में वह एक शादी में शामिल होने जयपुर गई थीं। तब दोनों का विवाद किया था। लेकिन उस दौरान मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की।
साल 2012 में हुई है शादी
आईएएस अफसर मोहित बुंदस और इंडियन रेवेन्यू सर्विस में डिप्टी कमिश्नर शोभना मीणा की शादी 2012 में हुई है। उनका एक बच्चा भी है। लेकिन महिला अफसर का आरोप है कि शादी के बाद से मोहित और उनका परिवार उनको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। सास-ननद अक्सर दहेज के लिए ताना मारती थीं।
पहले बने आईपीएस और फिर मां के लिए ज्वॉइन की आईएएस नौकरी
बता दें कि आईएएस अफसर मोहित बुंदस मूल रुप से जयपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने महज 21 साल की उम्र में IPS परीक्षा पास कर ली थी। 2006 से 24 अगस्त 2011 तक झारखंड कैडर में IPS बने। लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि बेटा आईएएस बने, इसिलए उन्होंने 2011 में IAS के लिए सिलेक्ट हुए। वह मध्य प्रदेश बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में वन विभाग में उप सचिव हैं। इससे पहले वो कई जिलों में बतौर कलेक्टर रह चुके हैं।