सार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गई। 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई गंभीर रुप से घायल हैं। हादसे के वक्त अंदर करीब 35 लोग मौजूद थे।
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि किसी की संभलने का मौका तक नहीं मिला और 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि उसने अपनी तेज लपटों में देखते ही देखते पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में तीन मंजिला इमारत जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर कहीं जाकर घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम आग पर काबू पा सकी।
कुछ लोगों ने खिड़कियों कूदकर बचाई अपनी जान
बताया जाता है कि आग इतनी भयानक थी कि लोगों को लगने लगा था कि अब वह जिंदा नहीं बस पाएंगे। इसीलिए उन्होंने किसी तरह बाकी ऊपरी मंजिल पर मौजूद लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगा दी। हालांकि उनको चोटें आई हैं, लेकिन वह बच गए। लेकिन ग्राऊंड फ्लोर पर आग एंट्री गेट से ही लगी थी, और पूरे एरिया में को चपेट में ले लिया था। जिसके चलते निचली मंजिल पर मौजूद लोग खुद को नहीं बचा सके। हादसे के वक्त 35 लोग अस्पताल में मौजूद थे। इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया और भगदड़ मच गई।
लपटें इतनी तेज की लोग संभल भी नहीं पाए
बता दें कि आग लगने के बाद कुछ लोग मरीजों को बचाने के लिए अंदर गए, लेकिन वह आग के रौद रूप में बाहर नहीं निकल सके। लपटें इतनी तेज थीं कि चाहकर भी लोग बाहर कूदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
इस वजह से लगी यह भयानक आग
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह अस्पताल तीन मंजिला है, जिसमें बेड की संख्या 30 है। अस्पताल संचालक का नाम डॉक्टर सुदेश पटेल है। दोपहर के वक्त लाइट चली गई थी, इसी दौरान जनरेटर चालू हुआ और इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई। आग नीचे से ऊपर तक अपनी चपेट में ले लिया।
मृतकों तीन स्टाफ सदस्य, तो दो एक ही परिवार के...
इस भयानक हादसे में मारे जाने वाले 8 लोगों में से 7 की पहचान कर ली गई है। मृतकों तीन स्टाफ सदस्य, तो दो एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। फिलहाल मृतकों के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। वहीं घायलों का इलाज फ्री में कराने का आश्वासन भी सीएम शिवराज ने दिया है।
हादसे में मरने वालों के नाम
1. दुर्गेश सिंह (42), पिता- गुलाब सिंह, आगासौद, पाटन रोड, माढोता (जबलपुर)
2. तन्मय विश्वकर्मा (19), पिता- अमन, खटीक मोहल्ला, घामापुर (जबलपुर)
3. वीर सिंह (30) पिता- राजू ठाकुर, न्यू कंचन पुर, आधारताल, जबलपुर (स्टाफ सदस्य)
4. स्वाति वर्मा (24), नारायणपुर, मझगंवा, जिला सतना (स्टाफ सदस्य)
5. महिमा जाटव (23), नरसिंहपुर (स्टाफ सदस्य)
6. सोनू यादव (26), पिता- श्रीपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी)
7. अनुसूइया यादव (55), पति- धर्मपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी)
सीएम शिवराज ने 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा
वहीं इस पूरे हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आर्थिक मदद का ऐलान किया। सीएम ने कहा-दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी सीएम ने कहा-स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत...कई मरीज लपटों के बीच फंसे