सार
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने पहले तो बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आने वाले समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भोपाल/उज्जैन. मध्यप्रदेश में डेढ़ साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के लिए बीजेपी-कांग्रेस अभी से पत्ते खोलने लगी है। कांग्रेस ने जहां साफ कह दिया है कि वह का विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी। इसी बीच चर्चा होने लगी है कि बीजेपी एमपी में किसे मुख्यमंत्री के रुप में पेश करेगी। फिर से शिवराज चौहान को मौका मिल सकता है। इन सबके बीच आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसको लेकर एक बार फिर सीएम को लेकर बातचीत होने लगी है।
शिवराज सिंह होंगे आने वाले समय में मुख्यमंत्री
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए। करीब आधा घंटे तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा-आने वाले समय में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ही होंगे।वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा प्रदेश में अब कांग्रेस का सूर्य अस्त होने की ओर है।
गृहमंत्री ने कहा-कोई नहीं दे सकता है टक्कर
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश ही नहीं देश में कोई और टक्कर नहीं दे सकता है। इसके अलावा प्रदेश में सिमी के स्लीपर सेल, अन्य संगठनों और आतंकियों पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकी का सिर उठने नहीं दिया जाएगा। कोई भी संगठन हो उसे नहीं छोड़ा जाएगा।
खुद मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में नरोत्तम मिश्रा
वैसे तों प्रदेश की सियासत में बीजपी की तरफ से मुख्यमंत्री के परिवर्तन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। कई राजनीतिज्ञ जानकारों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान के नाम का ऐलान करने वाले खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की सूची में हैं। हालांकि अब मिश्रा ने खुद इस बात पर विराम लगा दिया है। हालांकि नरोत्तम मिश्रा के दावों में कितना दम है यह तो 2023 चुनाव आते ही पता लग जाएगा।