सार

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी तबीयत ज्यादा ठीक नहीं रहती थी। सितंबर 2021 ज्यादा खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा लेकिन पति अस्पताल में मुझे छोड़ ड्यूटी पर चला गया। उसने अस्पताल का बिल तक नहीं चुकाया।
 

इंदौर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक साल पहले लव मैरिज कर अपना घर बसाने वाले पति-पत्नी के बीच शक की ऐसी दीवार खड़ी हो गई है कि पत्नी थाने पहुंच गई है। पुलिस से अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका फौजी पति जो कि एयरफोर्स में तैनात है। वह उस पर शक करता है। उसके फोन कॉल्स चेक करता है, मैसेज पढ़ता है। उसकी हर सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक करता रहता है। महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

एक साल पहले की थी लव मैरिज
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि पीड़िता की उम्र 25 साल है। उसका पति एयफोर्स में एयरमैन पद पर लद्दाख में तैनात है। उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि पति भोपाल सिंह उर्फ अभिषेक उस पर शक करता है। आए दिन दहेज के लिए परेशान करता है। डिमांड करता है कि दहेज में कार लाओ। महिला ने पुलिस को बताया कि एक शादी में उन दोनों की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे रिश्ता आगे बढ़ा तो प्यार हो गया। फिर 16 अप्रैल 2021 को दोनों ने लव मैरिज कर ली।

शादी के एक महीने बाद ही शक करने लगा
महिला के मुताबिक शादी के 10 दिन बाद ही उसका पति लद्दाख चला गया। एक महीने ही बीते थे कि दहेज में कार की मांग होने लगी। मैंने मना किया तो मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा। फिर मैंने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दिया। उसने बताया कि अगस्त 2021 में उसका पति घर वापस आ गया और कहने लगा कि इंदौर में ही रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी करेगा। फिर ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने वह मेरा मोबाइल चेक करता। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मैसेज पढ़ता। मुझे उसकी यह आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती लेकिन शादी नई-नई थी तो मैं चुप ही रही।

इसे भी पढ़ें
पत्नी बिलखती रहती और पति कमरे में गर्लफ्रेंड के साथ बनाता संबंध, कहता-यही मेरी बीबी...फिर जो हुआ वो शॉकिंग था

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पास सोते रहे बच्चे और उड़ा दी खोपड़ी..वजह जानिए