सार

 मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवराज सरकार के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ऐलान कर दिया है कि अगर प्रदेश में कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगाया जाएगा।

भोपाल (मघ्य प्रदेश). स्कूल-कॉलेजों में  लड़कियों को हिजाब पहनने को लेकर पूरे देश में इस वक्त विवाद बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर तो सुनवाई चल रही है। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवराज सरकार के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ऐलान कर दिया है कि अगर प्रदेश में कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगाया जाएगा।

कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है तो कार्रवाई होगी
दरअसल, मंगलवार को एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बडा बयान देते हुए कहा मध्यप्रदेश में स्कूल यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही बच्चों को स्कूल आऩा होगा। क्योंकि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। इसलिए कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगाया जाएगा। हम फिलहाल  स्कूल यूनिफॉर्म कोड को लेकर विचार कर रहे हैं, जिसे अगले सेशन से पहले लागू कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-कर्नाटक हिजाब मामला : उडुपी में महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज के बाहर विरोध, छात्र बोले पहनेंगे भगवा स्कार्फ

मंत्री ने कहा-हिजाब के नाम पर देश का माहौल कर रहे खराब
मंत्री ने आगे कहा-भारत में परंपरा को मानने वाले लोग निवास करते हैं। इसलिए शासन ने स्टूडेंट के लिए जो यूनिफॉर्म तय किया गया है, वही पहनकर आएं, तो ही अच्छा होगा। सभी स्टूडेंट्स में समानता का भाव रहे, अनुशासन रहें। उन्होंने कर्नाटक में बढ़ रहे इस विवाद पर कहा-यूनिफॉर्म के नाम पर वहां जानबूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-हिजाब पर विवाद: कर्नाटक के एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा-ड्रेस कोड का पालन करना ही होगा, वर्ना दूसरे विकल्प देख लो

क्या है कर्नाटक मामला 
बता दें कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर यह पूरा विवाद 1 जनवरी को शुरू हुआ था। यहां उडुपी में कुछ मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज में बैठने से रोक दिया था। इसके बाद इन लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने पर रोक लगाना यानि हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक में हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच हिंसा की साजिश, चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-हिजाब पर पॉलिटिक्स: कर्नाटक BJP ने राहुल गांधी से पूछा-कांग्रेस शासित राज्यों में अनिवार्य क्यों नहीं करते?