सार

जब को कई धरना या हड़ताल करता है तो पुलिसवाले उसको हटान के लिए आ जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल खाकी वर्दी में हाथ में माला लेकर ध्यान लगाकर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है। 

भोपाल. जब को कई धरना या हड़ताल करता है तो पुलिसवाले उसको हटान के लिए आ जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल खाकी वर्दी में हाथ में माला लेकर ध्यान लगाकर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है। 

एक हाथ में माला लेकर धरना दे रहा सिपाही
दरअसल, इस सिपाही के नाम आरक्षक मधुसूदन राठौर है। जो भोपाल में जहांगीराबाद स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठा है। सड़क किनारे फुटपाथ बैठे कांस्टेबल एक हाथ में माला लेकर भगवान जा जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

कांस्टेबल ने अन्न और जल ग्रहण करने की खाई कसम
सिपाही के इस तरह की गांधीगिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां उसने खुद वीडियो बनाकर शेयर किया। वीडियो में मधुसूदन अपना परिचय देते हुए नमस्कार करता है। फिर कहता है कि दोस्तों मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों की बहुत समस्याएं हैं। कब तक हम पुलिसवाले परेशान होते रहेंगे। जिनको हमारी समस्या सुननी चाहिए, वह ध्यान नहीं देते हैं। आखिर ऐसा कब तक चलेगा, मैं मधूसूदन आज सभी की परेशानियां रखता हूं। साथ ही जब तक कोई हमारी बातों पर संज्ञान नहीं लेगा तब तक मैं अन्न और जल ग्रहण नहीं करूंगा। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि वह जल्दी हमारी परेशानियों सुन सकें।