सार

 सोशल मीडिया पर शिवपुरी जिले से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का रोजगार सहयक को धमकी देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। जहां उऩ्होंने धमकी देते हुे कहा  'कितनी देर लगेगी..जल्ती आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं। मेरे बारे में यहां के लोग सब जानते हैं।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश में आए दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री और विधायकों की दबंगाई के वीडियो सामने आ रहे हैं। जहां वो सरकारी कर्मचारी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले उनके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एसडीएम को सरेआम धमकी दी थी। वहीं अब उनके शिवपुरी से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एमएलए साहब एक रोजगार सहायक को कह रहे हैं कि 'कितनी देर लगेगी.. जल्ती आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं। मेरे बारे में यहां के लोग सब जानते हैं।

सोशल मीडिया पर धमकी वाला वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर शिवपुरी जिले से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का रोजगार सहयक को धमकी देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।  विधायक जी दो दिनि पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के रांची गांव में  जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। वह अपने तय समय पर यानि 4 बजे पहुंच गए। लेकिन खबर देने के बाद भी रोजगार सहायक वहां नहीं पहुंचे। बस इसी बीत पर विधायक आगबबूला हो गया।

'आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं....
बता दें कि जब रांची गांव के रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ कार्यक्रम में समय पर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक से की। गांव के लोगों ने कहा कि उनका तो आए दिन का ऐसा है, वह कभी भी समय से नहीं पहुंचते हैं। इतना सुनते ही विधायक ने रोजगार सहायक को फोन किया और धमकी देते हुए कहा-'आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में' इतना ही नहीं फोन काटने के बाद भी नेताजी ने रोजगार सहायक को जमकर गालियां दी।

विधायक ने कहा-मैं क्या रोज-रोज आता हूं क्या...
विधायक जी ग्रामीणों के सामने गाली देते हुए कहा-आप जानते हैं कि मैं दो दिन में गांव में आया हूं, लेकिन उसके पास समय पर आने का टाइम ही नहीं है। कोई रोज-रोज आता क्या, 400 गांव में रोज जाएगा क्या। हिम्मत कैसे हुई उनकी आने की।