सार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर को सोशल मीडिया के जरिए कहा-मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म हो गई है। संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं। इसिलए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chouhan) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब से राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू भी हटाने का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते अब लोग महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी त्योहार पूरी रात बड़े आराम से मना सकेंगे। अब प्रदेश में कोरना को लेकर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।
सीएम शिवराज ने जनता से की बस एक अपील
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर को सोशल मीडिया के जरिए कहा-मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है। कोरोना नियंत्रित हुआ है, गया नहीं है। अत: जागरुक रहें, पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिए।
पिछले 24 घंटे में यहां पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 521 नए केस आए हैं। जबकि 1,244 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 6,172 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.86% और रिकवरी रेट 97.40% है।
1 अप्रैल से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम करना का भी ऐलान कर दिया है। जहां कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 अप्रैल से आयोजित होंगी। जो परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी।
अब सब कुछ पहले की तरह हुआ
बता दें कि 12 फरवरी को सीएम शिवराज ने वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। जिसके बाद से स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल रहें हैं। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से आयोजित होने लगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।