सार
कोरोना के कहर से रोज मातम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश से एक अच्ची तस्वीर भी देखने को मिली। जहां एक कोरोना पॉजिटिव छात्र ने अस्पताल के बेड से 12वीं की परीक्षा दी। डॉक्टर परीक्षा केंद्र अध्यक्ष बनाएं और नर्स को पर्यवेक्षक बनाया गया।
जबलपुर, कोरोना के कहर से रोज मातम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश से एक अच्ची तस्वीर भी देखने को मिली। जहां एक कोरोना पॉजिटिव छात्र ने अस्पताल के बेड से 12वीं की परीक्षा दी। डॉक्टर परीक्षा केंद्र अध्यक्ष बनाएं और नर्स को पर्यवेक्षक बनाया गया।
अस्पताल को बनाया गया परीक्षा हाल
दरअसल, जबलपुर का अनुज पटेल 12वीं का स्टूडेंट है, वह कोरोना पॉजिटिव है और वो शहर के सुख सागर मेडिकल में भर्ती है। सोमवार से स्कूल शिक्षा विभाग की रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा शुरू हुई हैं। अनुज मप्र राज्य ओपन स्कूल बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। जहां उसको परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन छात्र निराश नहीं हुआ और उसने कलेक्टर को एक आवेदन भेजा।
स्टूडेंट का जज्बा देख कलेक्टर ने बदला अपना फैसला
छात्र ने कलेक्टर को लिखा-सर में इस परीक्षा में शामिल होना चाहता हूं, कृप्या आप मुझे कैसे भी करके अस्पताल से एग्जाम देने की कृपा करें। छात्र का जज्बा देखते हुए कलेक्टर ने बोर्ड के डायरेक्टर पीआर तिवारी से बात की और आदेश निकाला की अनुज जिस बेड पर भर्ती है, वह वहीं अपनी परीक्षा दे सकता है। फिर अनुस ने खुश होकर अस्पताल से ही अपना एग्जाम दिया।