सार

यह दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम करीब 7 बजे गंजबासौदा के लाल पठार गांव में हुआ था। जहां पानी भरते समय एक 13 साल का रवि नाम का बच्चा अचानक कुएं में गिर गया था। उसे बचाने के लिए गांव की भीड़ पहुंची हुई थी। देखते ही देखते सैंकड़ों लोग कुएं की मुंडेर पर जमा हो गए और ज्यादा वजन होने के कारण वहां की मिट्टी धंस गई। 

विदिशा. मध्य प्रदेश में विदिशा जिले में हुए दर्दनाक हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन 27 घंटे बाद बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद 11 शव निकाले जा चुके हैं। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया है। वहीं पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

इस मौत के कुए में जा गिरे 30 लोग
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम करीब 7 बजे गंजबासौदा के लाल पठार गांव में हुआ था। जहां पानी भरते समय एक 13 साल का रवि नाम का बच्चा अचानक कुएं में गिर गया था। उसे बचाने के लिए गांव की भीड़ पहुंची हुई थी। देखते ही देखते सैंकड़ों लोग कुएं की मुंडेर पर जमा हो गए और ज्यादा वजन होने के कारण वहां की मिट्टी धंस गई। इस दौरान करीब 30 लोग मलबे समेत कुएं में गिर गए। 

 मंत्री और अफसरों का लगा हुआ था जमावड़ा
पुलिस और प्रशासन की हादसे की खबर लगते ही मौक पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। 27 घंटे चले ऑपरेशन के बाद 
20 लोगों को किसी तरह जिंदा बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पिछले दो दिन से  घटनास्थल पर मंत्री और अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ था।

हादसे पर राष्ट्रपति दुख जताते हुए भावुक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विदिशा हादसे पर गहरा दुख जताते हुए लिखा 'मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे में अनेक लोगों की मृत्यु के हृदय विदारक समाचार से अत्यंत दुख हुआ. मैं दुर्घटना में फंसे लोगों के बचाव के प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए की आर्थिक मदद
वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा-मैं इस हादसे से दुखी हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। परिजनों की मदद के लिए पीएमएनआरएफ योजना की तरफ से 2-2 लाख रुपए की मदद की जाएगी।

सीएम ने भी जताया गहर दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा-प्रधानमंत्री मोदी जी, आपकी इस संवेदनशीलता से नि:संदेह पीड़ित परिवारों को संबल मिलेगा। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हम सब अथक और अविराम प्रयासों के बावजूद कई अमूल्य जिंदगियों को नहीं बचा सके। 
पीड़ित परिवारों के साथ पूरे प्रदेश के हर नागरिक की संवेदनाएं है।