सार

मध्य प्रदेश में एक बारात कुछ ऐसे अंदाज में निकली जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यहां दू्ल्हा 11 किमी दौड़कर बारात लेकर पहुंचा था। 

इंदौर. आपने अभी तक दूल्हे को घोड़ी पर बैठे और बरातियों को पैदल चलते देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश में एक बारात कुछ ऐसे अंदाज में निकली जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यहां दू्ल्हा 11 किमी दौड़कर बारात लेकर पहुंचा था। जैसे ही दुल्हन को पता चला तो वह बोली, मैंने ऐसा कभी सोचा नहीं था। 

शेरवानी पहने दौड़ा दूल्हा, 70 साल बुजुर्ग भी थे शामिल
दरअसल, यह अनोखी बारात सोमवार को इंदौर में लगी थी। जहां दूल्हा नीरज शेरवानी में बिना बैंड बाजे के दौड़ता दिखा और उसके पीछे 50 से ज्यादा बाराती थे। यह बारात शहर के मालवीय दशहरा मैदान से संगम नगर तक लगाई गई थी। इस दौड में 18 से 70 साल तक के लोग शामिल थे। कोई बीच फोटो खींच रहा था तो कोई वीडियो बनाता दिखा।

दूल्हे की इस पहले पर नाराज थे घरवाले
बता दें कि नीरज मालवीय एक फिजिकल ट्रेनर हैं। उनकी शादी इंदौर की निकिता बिल्लोरे के साथ हुई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-मैं अपनी शादी को यूनिक बनाना चाहता था। इसलिए  फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए यह बिचार मन में आया। जब मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई तो वह पहले तो नाराज हुए, लेकिन बाद में मान गए। हमने घर से बारात तो घोड़ी पर बैठकर निकाली। लेकिन जब मुख्य सड़क पर पहुंचे तो वहां से हम लोगों ने दौड़ना शुरु कर दिया।

दू्ल्हन ने कहा- इस बारात को कभी नहीं भूल सकती 
वहीं दूल्हे की इस अनोखी पहल पर उनकी दुल्हन काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बोला-मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि नीरज ऐसी अनूठे तरीके से मेरी बारात लेकर मंडप तक आंएगे। उनके इस अंदाज से मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। इसको मैं क्या मेरे घरवाले भी कभी नहीं भूल पाएंगे।