सार

देशभर में महामारी के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महामारी आऊट ऑफ कंट्रोल होती दिख रही है। संक्रमण के मामले इतनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं कि विशेषज्ञों ने तो तीसरी लहर आने के संकेत तक दे दिए हैं। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). देशभर में महामारी के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। जिसके चलते कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना तो आऊट ऑफ कंट्रोल होता दिख रही है। संक्रमण के मामले इतनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं कि विशेषज्ञों ने तो तीसरी लहर आने के संकेत तक दे दिए हैं। महामारी के चपेट में कलेक्टर, एसडीएम से लेकर डॉक्टर भी संक्रमित होने लगे हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है।

एसडीएम-कलेक्टर संक्रमित..एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मामले
दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर में 137 नए संक्रमित इंदौर में ही मिले हैं। जिसमें एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं संक्रमितों में एसडीएम अक्षय मर्काम, वहीं दतिया कलेक्टर संजय कुमार, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए हैं। मोदी सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

परिवारों पर कहर बरपा रहा कोरोना
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड ली है। 24 घंटे में प्रदेश भर में 308 केस मिले हैं। वहीं अब तक एक्टिव केस बढ़कर 1029 हो गए हैं। सबसे ज्यादा हालात खराब भोपाल और इंदौर शहर के हो रहे हैं। यहां दोनों हॉटस्पॉट बन गए हैं। आलम यह हो गया है कि यहां तो कोरोना इस तरह टूट रहा है कि पूरे परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे हैं।  इंदौर में नौ परिवार ऐसे हैं जहां इनके 39 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं भोपाल में  7 परिवारों से 27 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

इंदौर में होगी और सख्ती, कलेक्टर ने कहा-ये वैरियंट बेहद खतरनाक
वहीं इंदौर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना को देखते हुए शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोरोना के केस जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, वह बेहद खतरनाक है। आने वाले दिनों में हमें और कड़े  प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या तय की जाएगी। साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जैसे बड़े कार्यक्रमों में ज्यादा लोग शामिल ना हो इसके लिए लोगों की लिमिट तय की की जाएगी। क्योंकि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट लगातार मिलने के साथ ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है। तबाही मचाने वाली दूसरी लहर डेल्टा ही लाया था। इसलिए अब सख्ती बरती जाएगी

उत्तराखंड में New Year मनाने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन बाद रिपोर्ट आई, तब तक घर लौट चुके सभी

नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

आर्यन ड्रग्स केस के बाद फिर चर्चा में कॉर्डेलिया क्रूज, एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव से 2000 लोग शिप मे फंसे

बिहार में हाड़-मांस कंपा रही ठंड: पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, कोरोना से ज्यादा खतरनाक सर्द हवाएं!