सार

पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ए्क्सीडेंट इतना खतरनाक था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तीन मृतकों के एक-एक अंग कटकर सड़क पर दूर तक बिखर गए। ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी का कोई सामान बिखर गया हो। 

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां रफ्तार के कहर में एक ही परिवार की 3 जानें चली गईं। पलक झपकते ही ट्रक ने बाइक पर जा रहे एक साल की बच्ची उसकी मां और दादा को रौंद दिया। जिसमें तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि तीनों की लाशों के चिथड़े दूर-दूर तक सड़क पर बिखर गए।

हवा में उछलकर दूर गिरे तीनों
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शनिवार दोपहर खरगोन बायपास जामगढ़ जोड़ पर हुआ। जहां अहमदपुर रोड पर बाइक को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों हवा में इस तरह उछले की वह दूर-दूर जा गिरे। जिसमें 50 साल के मानसिंह आदिवासी, उनकी बहू शकुन और डेढ़ साल की पोती चिक्की की मौत हो गई। 

खबर मिलते ही पूरा प्रशासन स्पॉट पहुंचा
हादसा होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रमोद गुर्जर, एसडीओपी राजीव जांगले, थाना प्रभारी अमरेश बोहरे, नायब तहसीलदार नीरू जैन एएसआई केशव यादव सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे को जाम करने की कोशिश की। लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद उनको हटाया गया।

भयावह सीन देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए
पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ए्क्सीडेंट इतना खतरनाक था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तीन मृतकों के एक-एक अंग कटकर सड़क पर दूर तक बिखर गए। ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी का कोई सामान बिखर गया हो। लोगों ने बताया कि इतना भयानक हादसा उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा।

बहू और पोती को लेने के लिए गए थे दादा
बता दें कि मृतक मानसिंह आदिवासी मूलरूप से सिलवानी तहसील के गगनबाड़ा गांव के रहने वाले थे। वह अपनी बहू शकुन और डेढ़ साल की पोती चिक्की को लेने के लिए खरगोन गए हुए थे। बहू और पोती को लेकर वो बाइक से वापस गांव जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बरेली से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में भयानक एक्सीडेंट: स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, हादसा इतना भयावह कि ऑटो काट कर निकाली गईं लाशें