सार
मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र आज सोमवार को होगा। इस सत्र में सीमित संख्या में सदस्य शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सदन मे इस बार कोरोना के कहर के चलते पक्ष-विपक्ष के 61 सदस्यों और मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र आज सोमवार को होगा। इस सत्र में सीमित संख्या में सदस्य शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सदन मे इस बार कोरोना के कहर के चलते पक्ष-विपक्ष के 61 सदस्यों और मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। विधानसभा सचिवालय ने 21 सितम्बर के सत्र को नोटिफिकेशन जारी किया है।
सीएम 17 मंत्रियों के साथ होंगे शामिल
एक दिवसीय मॉनसून सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 17 मंत्री और शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य विधायक ऑनलाइन सदन की करवायी में ले भाग ले सकेंगे। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से कहा कि कोरोना को देखते हुए सदन में कम लोगों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। वहीं एक दिवसीय सत्र में प्रदेश के हर जिले में ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे विधायक इस सत्र में डिजिटल तरीके से भी भाग ले सकें।
इस सत्र में पास होगा बजट
जानकारी के मुताबिक, इस एक दिवसीय सत्र में बजट पास किया जाना है। वहीं कार्यवाही के दौरान दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा। यह फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया था।
अब तक 40 से ज्यादा विधायक हो चुके हैं संक्रमित
विधनासभा के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के अनुसार करें। विधानसभा परिसर में प्रवेश से पहले मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। चेहरे पर मास्क और सामने सेनिटाइजर होना जरुरी कर दिया है। बता दें कि अब तक प्रदेश अब तक मंत्री-विधायकों को मिलाकर 44 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।