सार
गुरुवार के दिन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुए अवैध पटाखे ब्लास्ट में शनिवार के दिन एक इलाजरत घायल की जान जाने की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने यह सूचना दी। वहीं घटना में शामिल आरोपी किरायेदार को अरेस्ट कर लिया गया।
मुरैना. जल्द ही दिवाली का त्यौहार आने वाला है, जिसके तहत घरों में तैयारियां की जा रही। इस अवसर पर लक्ष्मी पूजन के साथ पटाखें फोड़कर पर्व का जश्न मनाया जाता है। लोगों द्वारा बेचने के लिए पटाखे लाए जा रहे है। पर कुछ लोगों द्वारा इसे अवैध रूप में लाया जा रहा। इसके चलते ही धनतेरस से महज दो दिन पहले मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें घर में रखे अवैध पटाखों में अचानक ब्लास्ट होने के कारण 4 लोगों की जान चली गई थी। शनिवार को एक और व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान गई जान।
5 व्यक्ति की गई जान, 2 गंभीर हाल में
मामले की जांच कर रहे बनमोर थाना पुलिस के इंचार्ज बिरेश कुशवाहा ने बताया कि ब्लास्ट के बाद से 6 अन्य लोगों को ग्वालियर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां जारी इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल बाल्मिकी की के रूप में हुई है। वहीं फायर क्रेकर में ब्लास्ट होने के बाद गिरी बिल्डिंग में एक बच्ची उसकी मां सहित चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से दो की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उनकी कंडीशन मॉनीटर कर रहे है।
जोरदार ब्लास्ट आसपास के मकान भी डैमेज
पुलिस ने जानकारी दी कि पटाखों से इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ की जहां माल रखा था वो एक मंजिला मकान तो पूरा मलबे के ढेर में बदल गया, इसके अलावा आसपास की बिल्डिंगों को भी नुकसान पहुंचा। जानकारी के अनुसार उन घरों की दीवारों में दरारे आ गई है।
एक हुआ गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस अधिकारी कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राकेश गुर्जर, धुआराम गुर्जर, जमील खान और मकान मालिक निर्मल जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-A और अवैध रूप से विस्फोटक रखने के अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें से पटाखों को बेचने वाले जमील खान को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि फरार चल रहे आरोपियों की तलाशी के तहत छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े- MP के मुरैना में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, पूरी इमारत जमींदोज, 4 लोगों की मौके पर ही मौत