सार
मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुए। प्रदेश के 29 जिलों में वाटिंग हुई। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए वोट डाले गए।
भोपाल. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग हुई। तीसरे फेज में प्रदेश के 39 जिलों में वोटिंग हुई। पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के परिणाम 14 जुलाई को एक साथ घोषित किए जाएंगे। तीसरे चरण में 242 जिला पंचायत सदस्य, एक हजार 916 जनपद सदस्य, छह हजार 408 सरपंच और 22 हजार 451 पंच पद के लिए वोट डाले गए। मतदान के लिए राज्यभर में 20 हजार 606 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
MP Panchyat Chunav 2022
- सीएम ने केवल जिला पंचायत के लिए किया वोट। सीएम शिवराज के ग्राम पंचायत में सरपंच, पंज और जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए थे।
- मुरैना में वोटिंग में उपद्रव को रोकने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर की इंतजाम किया है। कैंडिडेट्स को हिदायत दी गई है की किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो घरों में बुलडोजर चलाया जाएगा।
- दिग्विजय सिंह ने विदिशा की लटेरी तहसील की झुकर जोगी पंचायत में बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। इसके लिए उन्होंने ट्वीट किया है।
- कई जिलों में बारिश के बाद भी मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है।
- वोटिंग को लेकर गांव भर में उत्साह दिखाई दे रहा है।
- मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिजनों के साथ जैत गांव में वोट डाला
- मध्यप्रदेश के मंदसौर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग को लेकर उत्साह हो रहा है। बूथ क्रमांक 132 पर 90 वर्षीय एक बुजुर्ग ने बारिश के बीच वोट डाला।
- शुजालपुर में तबीयत बिगड़ने से सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई। राधेश्याम डडानिया ग्राम कडवाला के पोलिंग बूथ पर मतदान कराने पहुंचे थे।
- दमोह के घूघराकला गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कराने पहुंचे मतदानकर्मी को सोते समय सर्प ने डस लिया।
- पोलिंग बूथ में मतदाताओं के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है।
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग भिंड के मेहगांव और गोहद जनपद में हो रहा है।
- 8 बजे से वोटिंग शुरू, सभी मतदान केन्द्रों में पोलिंग बूथ शुरू
इन जिलों में हुई वोटिंग
तीसरे चरण में राज्य के राजगढ़, रायेसन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, भिंड, श्योपुर और मुरैना जिले में पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होने वाली वोटिंग में राज्य के करीब 1.13 करोड़ मतदाता वोट करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। शांति पूर्ण मतदान के लिए 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है।