सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 9 जनवरी को करीब साढ़े 4 घंटे प्रवासी भारतीयों के बीच बिताएंगे।

इंदौर( Madhya Pradesh).  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 9 जनवरी को करीब साढ़े 4 घंटे प्रवासी भारतीयों के बीच बिताएंगे। पीएम मोदी ने खुद सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों को इंदौर आने का न्योता दिया था। रविवार से शुरू हुए 17वें भारतीय प्रवासी दिवस पर आयोजित प्रवासी सम्मेलन में दुनिया भर के भारतीय जुटे हैं। प्रवासी भारतीयों की मेहमान नवाजी के लिए इंदौर में खास इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंदौर पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज यानी 10 जनवरी को इंदौर आएंगी। वो करीब 7 घंटे इंदौर में प्रवासी भारतीयों के बीच बिताएंगी। राष्ट्रपति का जो कार्यक्रम जारी हुआ है उसके मुताबिक-10 जनवरी को समापन कार्यक्रम में मुर्मू शामिल होंगी।

ये है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
पीएम मोदी 9 जनवरी को सुबह 8:35 पर दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

- सुबह 10:00 बजे मोदी इंदौर पहुंचेंगे।

- 10:20 पर मोदी बीसीसी पहुंचेंगे।

- दोपहर 2:00 बजे तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

- 2:25 पर इंदौर से दिल्ली के लिए सेना के प्लेन से रवाना होंगे।

-इंदौर में पीएम मोदी कुल साढ़े 4 घंटे का समय बिताएंगे।

ये है पीएम मोदी का रूट चार्ट
पीएम के दौरे को देखते हुए विमानतल के आसपास इलाके को एन्टी ड्रोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। पीएम मोदी विमानतल से सुपर कॉरिडोर होते हुए ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे। पीएम का काफिला विमानतल से गांधी नगर चौराहा, टीसीएस चौराहा, अरविंदो चौराहा, बापट चौराहा होते हुए, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें-इंदौर में पधारो म्हारो देश: प्रवासी सम्मेलन में 70 देशों के 3800 लोग होंगे शामिल, शहरवासियों के घर रुके मेहमान