सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को उज्जैन आएंगे। यहां पीएम महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन करने के बाद महाकाल लोक का लोकार्पण कर भक्तों को समर्पित करेंगे। इस मौके पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग यानि बाबा महाकाल की नगरी दुल्हन से सज गई है। 

उज्जैन (मध्य प्रदेश). 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग यानि बाबा महाकाल की नगरी दुल्हन से सज गई है। पूरे शहर में दिवाली सा नजारा दिखाई दे रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना (महाकाल लोक) के पहले चरण का उद्घाटन कर भक्तों को समर्पित करेंगे। इस मौके पर नगर में महामहोत्सव होगा और दीपोत्सव मनाया जाएगा। जानिए क्या है पीएम मोदी का उज्जैन में मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम...

बाबा महाकाल की नगरी में पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंचने के लिए  मंगलवार दोपहर 3:35 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे। जहां वह  शाम साढ़े 4 बजे इंदौर हवाईअड्डे पर आएंगे। इसके बाद इंदौर से पीएम स्पेशल विमान के जरिए शाम 5: 30 बजे उज्जैन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

 इसके बाद सबसे पहले पीएम शाम 6 से लेकर 6:30 तक गर्भगृह में जाकर भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद 7 बजकर 5 मिनट पर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। फिर शिप्रा तट के समीप मां शिप्रा को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित भी करेंगे। यहां से पीएम कार्तिक मेला मैदान पहुंचेगे। 

कार्तिक मेला के बाद प्रधानमंत्री रात 9 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना

आखिर में कार्तिक मेला में प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल सहित 6 राज्यों की टीम उज्जैन दो दिन पहले ही पहुंच चुकी है। इस समारोह के बाद पीए मोदी रात करीब साढ़े 8 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे और वहां से रात करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

दुल्हन सी सजकर तैयार है उज्जैन नगरी

बता दें कि महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए पूरे उज्जैन शहर को सजाया गया है। मोदी की यात्रा से पहले उज्जैन को बड़ी संख्या में लैंप पोस्ट्स पर रंगीन झंडे लगाए गए हैं। कई सड़कों और फ्लाईओवर को रोशनी से जगमग किया गया है। वहीं सड़कों पर दोनों और कई पौधे और गमल रखे गए हैं। इसके लिए तीन हजार से ज्यादा पौधे इंदौर से उज्जैन मंगवाए गए हैं। इसके अलावा सड़क पर भगवा पताकाएं और एलईडी लाइट लगाई गई हैं।  इंदौर से लेकर उज्जैन मार्ग का पेचर्वक कर कर दिया गया है। पूरा उज्जैन शहर रंग-रोगन और लाइटों से नहाया हुआ लग रहा है।

कैलाश खेर एक विशेष गीत-'जय श्री महाकाल' प्रस्तुत करेंगे

कार्तिक मेला मैदान में एक भव्य सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर एक विशेष गीत- 'जय श्री महाकाल', एक 'शिव स्तुति' प्रस्तुत करेंगे। कई आदिवासी कलकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 6 राज्यों की टीम इसके लिए दो दिन पहले ही पहुंच चुकी है। वहीं सांस्कृतिक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहले ही उज्जैन पहुंच चुके हैं।

लोकार्पण का कार्यक्रम 40 देशों में सीधा प्रसारण 

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मना रही है। मुख्यमंत्री से लेकर विधायक और मंत्री तक एक महीन से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। मंदिर परिसर में महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम 40 देशों में सीधा प्रसारण होगा। जिन देशों में यह कार्यक्रम लाइव होने है वह जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UAE, UK, कनाड़ा, हॉलैंड, कुवैत, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका, नामीबिया समेत 40 देश शामिल हैं। इसके अलावा  लाइव प्रसारण हर गांव के मंदिरों में किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने इसके लिए प्रदेश के बड़े मंदिरों के पुजारियों से वर्चुअल बात की है। साथ ही प्रदेश के अधिकारियों को लाइव ब्रॉडकास्टिंग दिखाने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। 

फूलों से महका महाकाल का आंगन

महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले महाकाल मंदिर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है। मंदिर समिति से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, सजावट में देसी गुलाब, गेंदा, सुगंधित पुष्प स्थानीय स्तर पर मंगवाएं गए हैं जबकि कुछ खास किस्म के फूल जैसे डच गुलाब, जरबेरा, लिली, रजनीगंधा और एंथोरियम के फूल पुणे और बेंगलुरु से मंगवाए गए हैं। सिर्फ महाकाल मंदिर का हॉल ही नहीं परिसर में स्थित लगभग 40 से अधिक छोटे-बड़े मंदिरों और कोटितीर्थ कुंड के आस-पास फूलों की सजावट की गई है। 

Mahakal Lok Pics: रात में कितना भव्य और दिव्य दिखता है उज्जैन का महाकाल लोक, देखें 15 तस्वीरें...