सार


इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां सीनियर छात्रों ने जूनियर लड़कियों को अननैचुरल सेक्स के लिए मजबूर किया। छात्र से कहा-जाओ तकिये के साथ संबंध बनाओ...अपनी दोस्तों से अश्लील बातें भी करो।

इंदौर. देश के सबसे क्लीन सिटी इंदौर शहर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां रैगिंग के नाम पर एक सीनियर्स ने सारी हदें पार कर दीं। मेडिकल की पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने सीनियरों के खिलाफ पुलिस में  रैगिंग और हैरेसमेंट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की ने कहा-उसके सीनियर्स ने उसे तकिए के साथ संबंध बनाने के कहा-साथ ही ऐसा करने के लिए फोर्स किया। उन्होंने अन्य लड़कियों के साथ भी बहुत ही गंदा व्यवहार किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सीनियर्स का शर्मनाक व्यवहार से दुखी लड़की ने लगाई गुहार
दरअसल, यह पूरा मामला  महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ( Mahatma Gandhi Memorial Medical Collage ) का है। जहां मेडिकल स्टूडेंट ने अपने 10 सीनियर्स के खिलाफ उनके शर्मनाक व्यवहार के चलते शिकायत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं छात्रा ने  यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर भी शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए स्टूडेंट्स से पूछताछ शुरू कर दी है।

छात्रा ने कहा-रैंगिग के नाम पर गंदे-गंदे काम करवाते हैं सीनियर
छात्रा ने पुलिस से कहा कि मेडिकल कॉलेज में रैंगिग होती है यह तो मुझे पता थी, लेकिन यहां रैगिंग के नाम पर लड़कियों का हैरेसमेंट किया जाता है। उनसे गंदे-गंदे काम करवाए जाते हैं, गालियां देने के लिए मजबूर करते हैं। उसकी क्लास की दूसरी छात्रा का नाम लेकर उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को फोर्स किया जाता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब सीनियरों ने तकिए के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया।

पुलिस और कॉलेज डीन ने पूरे मामले पर क्या कहा....
 इस पूरे मामले की जांच कर रहे इंदौर के संयोगिता गंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने कहा कि हमने एमजीएम कॉलेज की ओर से मिली शिकायत पर 8 से 10 छात्रों के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट केस दर्ज कर लिया है। जांच शुरू भी कर दी हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने कहा-यूजीसी का मेल मिलने के बाद तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में एफआईआर कराने का फैसला हुआ जिसके बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें-15 दिन की फ्रेंडशिप प्यार में बदली और 16वें दिन शादी भी हो गई, फिर आया ऐसा ट्विस्ट...पति पहुंच गया जेल