सार
मध्य प्रदेश में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे और बेटी ने 50 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी। जिसमें युवव की मौके पर मौत हो गई। जबकि युवती हालत गंभीर बताई जा रही है।
रीवा (मध्य प्रदेश). आपने अक्सर ऐसी खबर पढ़ी होगी कि किसी गरीब ने इसलिए सुसाइड कर लिया कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। लेकिन मध्य प्रदेश में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे और बेटी ने इसलिए छत से छलांग लगा दी क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस हादसे में जहां भाई की मौत हो गई, वहीं बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस वजह से भाई-बहन ने छत से लगा दी छलांग
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना रीवा शहर में मंगलवार सुबह 6 बजे हुई। दोनों युवक-युवती रिटायर्ड डीएसपी जगदीश प्रसाद मिश्रा के बेटा धनंजय मिश्रा और बेटी पूजा मिश्रा ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की छत से कूद गए। कारण घर की माली हालत का खराब होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उनके पिता की 6 वर्ष पहले किसी ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद से परिवार की हालत बेहद खराब हो गई थी। दोनों भाई-बहन पिता की मौत और घर के खर्चे की वजह से तनाव मे रहने लगे थे।
भाई की मौत, बहन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही
जैसे ही लोगों को पता चला एक लड़का-लड़की ने सुसाइड कर ली है तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहां लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, 50 फीट ऊंचाई से कूदने से पूजा मिश्रा के दोनों पैर और हाथ की 5 जगह से हड्डियां टूट गई हैं। धनंजय मिश्रा के सीने में चोट आने से मौत हो गई। दोनों भाई-बहन एक दिन पहले ही घर से लापता हो गए थे। उनकी जेब से रीवा से सतना जाने वाली ट्रेन का सामान्य बोगी का टिकट भी मिला है।