सार
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को सबक सिखाने भोपाल पुलिस ने एक अनूठा आइडिया निकाला है। बगैर हेलमेट या कागजात के गाड़ियां चलाने वालों से निबंध लिखने को कहा जा रहा है।
भोपाल, मध्य प्रदेश. ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने प्रशासन समय-समय पर कैम्पेन चलाता है। बावजूद ज्यादातर लोग एक कान से सुनकर दूसरे कान से बात निकाल देते हैं। दूसरा, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर बहस करते हैं। कभी-कभार झगड़ा करने लगते हैं या धौंस दिखाते हैं। इसे देखते हुए भोपाल पुलिस ने एक अनूठा कैम्पेन शुरू किया है। इसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों से 100 शब्दों में ट्रैफिक नियमों पर एक निबंध लिखवाया जा रहा है। बेशक यह शब्द कम हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसे लिखने में पसीना छूट गया।
निबंध प्रतियोगिता के जरिये संदेश..
भोपाल यातायात पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यह अनूठा कैम्पेन शुरू किया है। यह 17 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत निबंध प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें उन लोगों को बैठाया जा रहा है, जो बगैर हेलमेट या कागजात के गाड़ी चलाते पकड़े गए।
यूं की बहानेबाजी
गुरुवार को जब कुछ लड़कियों को निबंध लिखवाने बैठाया गया, तो उनकी हालत पतली हो गई। 100 शब्दों का निबंध लिखने में उनका दिमाग भन्ना गया। इनमें से ज्यादातर बहानेबाजी करने लगीं। किसी ने कहा कि सॉरी सर, हेलमेट घर पर भूल आई। किसी ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। बहरहाल, निबंध का विषय है-दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट क्यों नहीं पहना था? निबंध प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार में हेलमेट ही दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भोपाल में 242 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।