सार

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग का क्लर्क हीरो केसवानी धन कुबेर निकला। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने उसके घर पर छापा मारा। अधिकारियों को घर से 85 लाख रुपए मिले।
 

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने बुधवार को राज्य सरकार के एक क्लर्क के घर से 85 लाख रुपए नकद बरामद किए। आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा की गई छापेमारी के दौरान यह पैसा बरामद किया गया।

ईओडब्ल्यू के अधिकारी बुधवार को राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग में क्लर्क हीरो केसवानी के आवास पर पहुंचे। ईओडब्ल्यू अधिकारियों को तलाशी लेने घर आया देख हीरो केसवानी बीमार पड़ गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्वास्थ्य खराब होने के कारण अधिकारी हीरो केसवानी से पूछताछ नहीं कर पाए। 

मशीन से करनी पड़ी नोटों की गिनती
तलाशी के दौरान अधिकारियों को केसवानी के घर से बड़ी मात्रा में नोटो की गड्डियां मिली। पैसे को छिपाकर रखा गया था। अधिकतर नोट 500 रुपए के थे। वहीं, कुछ गड्डियां 2 हजार रुपए के नोट के और कुछ 200 रुपए के नोट की भी थी। पैसे इतने अधिक थे कि छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों के लिए उन्हें गिनना कठिन था। पैसे की गिनती के लिए मशीन का इस्तेमाल किया गया। केसवानी के पास से सोना-चांदी और संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता बोले- महंगाई के खिलाफ PM आवास के बाहर करने वाले हैं प्रदर्शन, रोकने के लिए सरकार बना रही दबाव

50 हजार रुपए है वेतन
हीरो केसवानी ने 4,000 रुपए प्रति माह के वेतन के साथ नौकरी शुरू की थी। उनका वर्तमान वेतन 50,000 रुपए प्रति माह था। उन्होंने किस तरह इतना पैसा कमा लिया कि 85 लाख रुपए घर से मिले ईओडब्ल्यू के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं। EOW के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में अभी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-  बिहार में खाना खा रहे लोगों को रौंदते निकला ट्रक, 5 लोगों की मौक पर मौत, कई खून से हुए लथपथ