सार

जंगलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का दावा है कि पिछले तीन दिनों से कसरावाड़ में पेड़ों से कौए मरने के बाद गिर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मृत कौओं को ढूंढने में वेटरनरी विभाग के अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। 

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए राज्य में अलर्ट है। मर रहे ज्यादा पक्षियों  की संख्या को देखते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों लेकिन फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही मंदसौर में अंडे और चिकन की दुकानें 15 दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

इंदौर चिड़ियाघर में भी अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि इंदौर चिड़ियाघर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां डिसइंफेक्शन के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। वहीं, इंदौर में जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेली कॉलेज के परिसर के आसपास एक किलोमीटर के क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कराया है। बता दें कि इसी कॉलेज के परिसर से सबसे ज्यादा मरे हुए कौए पाए गए थे। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों में कहीं भी लक्षण नहीं पाए गए, सिर्फ दस लोगों को ठंड और खांसी की शिकायत पाई गई।

पेड़ों से गिरकर मर जा रहे कौए
जंगलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का दावा है कि पिछले तीन दिनों से कसरावाड़ में पेड़ों से कौए मरने के बाद गिर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मृत कौओं को ढूंढने में वेटरनरी विभाग के अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। 

दो जिलों की आनी है रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदसौर में पिछले तीन दिन में 200 से ज्यादा कौए मृत पाए गए। खरगौन के कसरावाड क्षेत्र में पिछले दो दिन में 20 कौए मृत मिले और इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है।  इंदौर मे डेली कॉलेज एरिया से 145 कौए मृत मिले हैं। संदेह है कि इन सभी कौओं की मौत H5N8 एवियन फ्लू की वजह से हुई, जिसकी भोपाल में HSDAL को मिले 5 सेम्पल्स में पहचान हुई है। इंदौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।