सार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जब एक पुलिस इस्पेक्टर का तबादला हुआ तो लोगोॆ की आंखों में आंसू आ गए। क्योंकि वह अपने कोतवाल साहब को यहां से नहीं देना चाहते थे। फिर भी लोगों ने उनको ऐसी विदाई दी की लोग देखते रह गे।

शिवपुरी (मध्य प्रदेश). पुलिस वालों की छवि लोगों की नजर में गलत ही होती है। जिन्हें सामने तो लोग सलाम करते हैं और उनके पीट-पीछे उन्हें भरा-बुरा कहने लगते हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर ऐसा है, जिसे लोग मसीहा की तरह पूजते हैं।  क्योंकि उनके मिलनसार और सौम्य छवि के चलते लोग उन्हें इज्जत देते थे।  लेकिन जब इस कोतवाल का तबादला हुआ तो लोगों की आंखों में आसूं आ गए। वह अपने साहब छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। फिर भी लोगों ने ना चाहकर भी ऐसी विदाई दी जो यागगार बन गई। जिसकी पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है।

सरकारी आदेश के आगे बेबस हुए लोग
दरअसल, हम जिस ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम सतीश सिंह चौहान है, जो कि शिवपुरी जिले के बैराड़ पुलिस थाने में बतौर टीआई तैनात थे। लेकिन अभी हाल ही में उनका इस थाने से तबादला हो गया है। बसी इस बात के चलते बैराड़ इलाके के लोग दुखी हैं। वह नहीं चाहते थे कि उनके साहब यहां से जाएं, लेकिन सरकारी आदेश के आगे सब बेबस हो जाते हैं। 

लोगों का प्यार देख खुद रो पड़े इंस्पेक्टर
तबादले की खबर से लोग परेशान तो हुए, लेकिन आखिर में उन्होंने अपने अफसर सतीश सिंह को एक शानदार विदाई देने की योजना बनाई। जिसको लेकर थाने परिसर में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया। थानेदार साहब की कार को एक दूल्हे की कार की तरह नहीं, बल्कि एक दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया। फिर थाने के पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और टीआई को डीजे के साथ जुलूस निकाला। लोगों का प्यार देख इंस्पेक्टर खुद रो पड़े।