सार
मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी को जब अपने पति से बेवफाई मिली तो उसने मौत को गले लगा लिया। साथ ही पति की करतूत को मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा है।
गुना (मध्य प्रदेश). कहतें है कि पति-पत्नी के बीच अनोखा रिश्ता होता है, जिसमें प्यार और विश्वास होता है। लेकिन जब यही नहीं रहे तो उसे बिखरने में वक्त नहीं लगता है। ऐसी ही एक मार्मिक हानी मध्य प्रदेश के गुना जिले सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने पति की बेवफाई से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। साथ ही मरने से पहले अपने कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार पति को ठहराया है।
मौत से पहले लिखा- बेटा अदालत में गवाह बनेगा, पति को कड़ी सजा मिले
दरअसल, यह दुखद घटना गुना जिले के फतेहगढ़ थाने इलाके से रविवार सुबह सामने आई है। जहां उमा उर्फ ज्योति अग्रवाल (42) नामत की महिला ने अपने कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगकार खुदकुशी कर ली। नोट में लिखा मैं अपने पति दीपक की वजह से मर रही हूं, इसलिए उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने साथ ही लिखा है कि बेटा अदालत में पति के खिलाफ गवाह बनेगा। मामले की जांच कर रहे एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौत से पहले लिखा-दीपक के संबध कोटा में रहने वाली हिना से थे....
ज्योति ने मरने से पहले दीवार पर जो सुसाइड नोट लिखा है वह कोयले से लिखा है। जिसमें महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा-दीपक ने मुझे धोखा दिया है। दीपक के संबध कोटा में रहने वाली हिना से थे। उसी महिला ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी। उसकी वजह से मेरा घर टूट गया। दीपक और उसकी कोटा वाली प्रेमिका की रिकॉर्डिंग मेरे पास है। दोनों ने मिलकर मेरे साथ अन्याय किया है, लेकिन मेरे बेटे को न्याय मिलेगा। उसे उसका पूरा अधिकार मिलेगा। मेरा बेटा अदालत में गवाह बनकर उनको सजा दिलाएगा।
महज 11 महीने पहले ही हुई थी शादी
हैरानी की बात यह है कि दीपक और ज्योति की शादी आज से महज 11 महीने पहले ही हुई थी। हालांकि यह दोनों की दूसरी शादी थी। मृतका का पहले से एक 16 साल का बेटा भी है। बताया जाता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों में जरा-जरा सी बात पर विवाद होने लगा। जिसके चलते महिला कुछ दिनों के लिए अपने मायके चली गई। लेकिन वापस लौटी तो फिर वही हालात थे। पति की प्रताड़ना और दूसरी महिला से संबंधों से दुखी होकर ज्योति ने सुसाइड कर लिया।