सार
शिवसेना पार्षद मनीषा कायंदे की तरफ से विधान परिषद में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री उदय सामंत ने यह घोषणा की। कायंदे ने कहा, “मुंबई विश्वविद्यालय ने 140 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा कर रखा है। यह फैसला पहले ही ले लिया गया था लेकिन हम इसे जल्द से जल्द सुधारना चाहते हैं।”
मुंबई. महाराष्ट्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय और उसके संबद्ध कॉलेजों एवं संस्थानों का सारा पैसा राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्थानांतरित किया जाएगा।
मुंबई यूनिवर्सिटी का 140 करोड़ रुपया जमा है यस बैंक में
शिवसेना पार्षद मनीषा कायंदे की तरफ से विधान परिषद में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री उदय सामंत ने यह घोषणा की। कायंदे ने कहा, “मुंबई विश्वविद्यालय ने 140 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा कर रखा है। यह फैसला पहले ही ले लिया गया था लेकिन हम इसे जल्द से जल्द सुधारना चाहते हैं।”
ईडी ने बैंक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है
सामंत ने जवाब दिया, “मैं मुंबई विश्वविद्यालय के साथ-साथ कॉलेज एवं संस्थानों को अपने खाते एवं जमा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्थानांतरित करने का आदेश दूंगा। जरूरी आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।” प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) यस बैंक के कामकाज के तरीके की जांच कर रहे हैं और बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)