सार
43 साल के अमित देशमुख राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे हैं। कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके अमित पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 21 वर्ष की उम्र में लातूर नगर परिषद के चुनाव में सक्रिय भागीदारी की।
अमित देशमुख लातूर सिटी से और उनके भाई धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण से जीते
लातूर(Maharashtra). महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव के लिए रसूख वाले कई परिवार राजनीति के दंगल में उतरे हैं। इनमें कई पूर्व मुख्यमंत्री हैं, कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे और रिश्तेदार भी हैं। इनमें एक नाम लातूर सिटी से कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार अमित देशमुख का
भी है।
43 साल के अमित देशमुख राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे हैं। कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके अमित पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 21 वर्ष की उम्र में लातूर नगर परिषद के चुनाव में सक्रिय भागीदारी की।
2009 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता। तब उन्होंने 89 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। ये महाराष्ट्र के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। लातूर को हमेशा से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अमित के स्वर्गीय पिता ने यहां से पांच बार चुनाव जीता था।
(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)
अमित की पत्नी का नाम अदिति है। इनके दो बच्चे भी हैं। इस चुनाव में पहली बार छोटे भाई धीरज देशमुख भी पार्टी के टिकट पर लातूर ग्रामीण से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे। दोनों भाइयों की सीटें अड़ोस-पड़ोस में हैं। दोनों ही भाईयों ने जीत दर्ज करा ली है। रितेश देशमुख भी इन्हीं के बड़े भाई हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर हैं और जल्द ही हाउसफुल 4 में नजर आने वाले हैं।