सार

बुधवार को ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार  BMC का एजुकेशन बजट पेश कर रहे थे। जहां उनके सामने टेबिल पर यह बोतले रखी हुई थीं। जब उनको प्यास लगी तो उन्होंने गलती से सैनिटाइजर को पानी समझकर पी लिया। 

मुंबई. बृह्नमुंबई नगरपालिका (BMC)से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीएमसी के जॉइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने गलती से पानी की जगह हैंड सैनिटाइजर पी लिया। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पानी समझकर सैनिटाइजर  पी गए BMC कमिश्नर
दरअसल, बुधवार को ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार  BMC का एजुकेशन बजट पेश कर रहे थे। जहां उनके सामने टेबिल पर यह बोतले रखी हुई थीं। जब उनको प्यास लगी तो उन्होंने गलती से सैनिटाइजर को पानी समझकर पी लिया। जैसे ही उनको लगा कि यह पानी नहीं तो उन्होंने फौरन पानी से अपना मुंह धो लिया। गनीमत रही की इस दौरान की कोई घटना नहीं हुई।

तब तक लोग रोकते वह पी चुके थे सैनिटाइजर
बता दें कि जब कमिश्नर रमेश पवार ने इन बोतल को उठाया था तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनको रोकने की कोशिश भी की थी। लेकिन इससे पहले वह किसी की सुनते कि वो तब तक सैनिटाइजर का एक घूंट पी चुके थे। 

इस वजह से सैनिटाइजर पी गए कमिश्नर
घटना के बाद पवार ने मीडिया को बताया कि मैंने सोचा कि मैं अपने भाषण शुरू करने से पहले पानी पी लेता हूं। इसलिए मैंने पास रखी वो बोतल उठाई और पी लिया। क्योंकि वहां पानी और सैनिटाइजर दोनों ही बोतलें साथ रखी हुई थीं। इसलिए जल्दी-जल्दी में मुझे ही ध्यान नहीं रहा। 

बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय पिला दिया था सेनेटाइजर
बता दें कि महाराष्ट्र से ही सोमवार को हैंड सैनिटाइजर पीने से संबंधित एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। जहा यवतमाल जिले में  पोलियो टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया था। बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और उनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अभी यही मामला थमा नहीं था कि BMC कमिश्नर के हैंड सैनिटाइजर पीने का मामला सामने आ गया।