सार
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर यह केस रजा अकादमी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली। पैगंबर माेहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नुपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में एक टीवी प्रोग्राम में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। शर्मा के खिलाफ यह केस सुन्नी बरेलवी संगठन के रजा अकादमी की ओर से दर्ज कराय गया है।
नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई के पाइधोनी थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, इससे पहले नुपुर ने दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दी जा रही है।
नुपुर को मारने और रेप की धमकी दी जा रही थी!
इससे पहले, नुपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे फैक्ट चेकर्स वेबसाइट की ओर से प्रसारित किया गया था। नुपुर इस वीडियो में वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में एक टीवी प्रोग्राम में डिबेट करती दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि नुपुर ने इसमें पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी और रेप करने की धमकी दी गई। नुपुर ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, एक तथाकथित फैक्ट चेकर ने मेरी एडिटेड वीडियो डालकर माहौल खराब करना शुरू कर दिया है। इसके बाद से मुझे मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं।
भाजपा और केंद्र सरकार से माफी की मांग
वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने भी नुपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। युवा नेशनल कांफ्रेंस (कश्मीर) के अध्यक्ष सलमान अली सागर के मुताबिक, हम नुपुर शर्मा के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद और अवांछनीय करार देते हैं। भाजपा और केंद्र सरकार इस बारे में बिना शर्त माफी मांगे। इस विवादित टिप्पणी से मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र नाम का इस्तेमाल सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश के तहत हुआ।
इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार
इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम
चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा