सार
कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। हालांकि, इस मामले की जांच करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक्शन की तैयार है। वानखेड़े पर जांच में अनियमितता बरतने के आरोप लगे हैं।
Aryan Khan Drugs Case: कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में एनसीबी ने शुक्रवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में 6 हजार पेज की चार्जशीट दायर की की है। इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है। बता दें कि इस केस में आर्यन को पिछले साल 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले में जब एनसीबी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे तो डीजी एसएन प्रधान ने सफाई दी। इसमें उन्होंने साफ कहा कि समीर वानखेड़े ने जांच के दौरान लापरवाही बरती है। अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
6 लोगों के खिलाफ नहीं थे पर्याप्त सबूत :
एसएन प्रधान ने कहा कि हमें 14 लोगों के खिलाफ फिजिकल और हालातों के आधार पर सबूत मिले, जबकि 6 लोगों के खिलाफ सबूत अपर्याप्त थे। हमने शुरुआती जांच के दौरान मिले सभी तथ्यों पर विचार किया लेकिन आर्यन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इन 6 लोगों में आर्यन खान भी शामिल हैं। हालांकि, प्रधान ने यह भी कहा कि अभी जांच कम्प्लीट नहीं हुई है। अगर आर्यन के खिलाफ सबूत मिले तो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है।
एनसीबी अफसरों की विभागीय जांच भी :
एनसीबी डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक, अगर पहली जांच टीम गलती न करती तो यह जांच SIT के पास जाती ही क्यों? आखिर कहीं न कहीं कमियां तो रही होंगी, जिसकी वजह से यह केस एसआईटी के पास गया। बता दें कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जांच के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के बाद ही जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। एनसीबी डीजी ने कहा कि ड्रग्स केस में छापेमारी और जांच के दौरान हुई गलतियां करने वाले एनसीबी के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो सकती है।
एनसीबी ने मानी अपनी गलती : रोहतगी
वहीं आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- सच्चाई की जीत हुई है। मुझे और मेरे क्लाइंट शाहरुख खान को इस बात की तसल्ली है कि आर्यन पर आरोप लगाने या उसे गिरफ्तार करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं था। एनसीबी ने अपनी गलती मान ली है और एजेंसी का कहना है कि आर्यन के खिलाफ जांच की अब कोई वजह ही नहीं है।
क्या है पूरा मामला :
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर, 2021 की रात को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज पर अपनी टीम के साथ रेड मारी थी। एनसीबी को यहां से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, 22 एमडीएमए की गोलियां और 1.33 लाख रुपए कैश मिले थे। एनसीबी ने यहां से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी था। इन सभी से घंटों तक पूछताछ की गई। बाद में आर्यन की जमानत नहीं हुई और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया। वहां से आर्यन को 28 दिन बाद जमानत पर रिहा किया गया था।
ये भी देखें :
ड्रग्स केस में भले ही आर्यन खान को मिल गई हो क्लीन चिट लेकिन कभी नहीं भूलेंगे वो 28 दिन