एक दमकल अधिकारी ने बताया कि विले पारले (डब्ल्यू) में स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवाली इमारत के सातवे और आठवें माले पर रविवार शाम सात बजकर करीब 10 मिनट पर भीषण आग लग गई। 

मुंबई. मुंबई के उपनगर विले पारले की एक रिहायशी इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग लगने के समय इमारत में कई लोग के फंसे हुए थे, पर दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी भी व्यक्ति को आग से नुकसान नहीं हुआ। 

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि विले पारले (डब्ल्यू) में स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवाली इमारत के सातवे और आठवें माले पर रविवार शाम सात बजकर करीब 10 मिनट पर भीषण आग लग गई।

Scroll to load tweet…

उन्होंने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह आग एक बहुमंजिला इमारत पर लगी थी और यदि समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता तो जान और माल का भारी नुकसान हो सकता था। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।