सार
अकोला (महाराष्ट्र). राज्य के अकोला जिले में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार पुलिस ने रोक दिया। अंतिम संस्कार क्यों रुकवाया गया?
अकोला (महाराष्ट्र). राज्य के अकोला जिले में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार पुलिस ने रोक दिया। अंतिम संस्कार क्यों रुकवाया गया? जब इसका खुलासा हुआ तो वहां मौजूद हर कोई हैरान था। परिवार वाले मौत को हादसा मान रहे थे लेकिन पुलिस ने एन वक्त पर खुलासा करते हुए कहा- मृतक की मौत हादसे में नहीं, बल्कि उसका मर्डर किया गया है। बता दें, मनीष पचपोर की शनिवार को मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस निरीक्षक देवराव खांडेराव ने बताया, शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक पर हमला भी किया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर योगेश (बड़ा भाई) से पूछताछ की गई। उसने भाई की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी योगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हत्या की वजह का खुलासा फिलहाल अभी तक नहीं हो पाया है।