सार
'लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं' पंकज प्रसून की मशहूर कविता है। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस कविता को अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के अवसर पर टाइम्स स्क्वायर, न्यूयार्क से पढ़ा था।
मुंबई। लखनऊ के चर्चित व्यंग्यकार और कवि पंकज प्रसून (Pankaj Prasoon) का बहुप्रतीक्षित कविता संग्रह ' लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं' (ladakiyaan badee ladaaka hotee hain) का लोकार्पण अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजभवन, मुम्बई में आयोजित होगा। वाग्धारा संस्था द्वारा आयोजित इस समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और केंद्रीय उद्योग मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें-धर्मांतरण बिल के विरोध में 'गदर' पर उतरी कांग्रेस, VHP ने कहा- यह हिंदू समाज का अपमान है
'लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं' पंकज प्रसून की मशहूर कविता है। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस कविता को अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के अवसर पर टाइम्स स्क्वायर, न्यूयार्क ( Times Square, New York) से पढ़ा था। दिल्ली के हिन्द युग्म से प्रकाशित होने वाले इस संग्रह में कुल 65 कविताएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 84 घाटों वाली गंगा की अर्धचंद्राकार आकृति का यहां उठाईए लुत्फ, पीएम मोदी ने देखा खिड़किया घाट का
ये भी पढ़ें- खईके पान बनारस वाला...PM Modi का ठेठ बनारसी अंदाज, चाय की चुस्की के बाद पहुंचे पान खाने