सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे हैं। पीएम सबसे पहले पुणे के देहू गांव पहुंच संत तुकाराम की मूर्ति और मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद शाम को मुंबई आए। यहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुंबई। पीएम मोदी (PM Modi in Mumbai) का स्वागत करने जा रहे सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को एसपीजी (SPG) ने गाड़ी से उतार दिया। एसपीजी ने बताया कि आईएनएस बेस पर पीएम का स्वागत करने वाले वीवीआईपी की लिस्ट में आदित्य का नाम नहीं है। हालांकि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नाराजगी और गुस्से के बाद एसपीजी ने आदित्य ठाकरे को जाने की इजाजत दे दी। उधर, पीएम के मंच पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को बोलने से रोकने पर भी राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन ने नाराजगी जताई है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह पूरे महाराष्ट्र का अपमान है।
पीएम मोदी एक दिनी यात्रा पर पहुंचे हैं महाराष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे हैं। पीएम सबसे पहले पुणे के देहू गांव पहुंच संत तुकाराम की मूर्ति और मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद शाम को मुंबई आए। यहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव (द्विशताब्दी उत्सव) में भाग लेने पहुंचे। यह अखबार 200 वर्षों से लगातार समाचार प्रकाशित कर रहा है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शाम करीब 4:15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन किया।
पीएम का स्वागत करने जा रहे थे मुख्यमंत्री व प्रोटोकॉल मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी के शाम को मुंबई पहुंचने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र व प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे आईएनएस बेस पर स्वागत के लिए जा रहे थे। लेकिन पीएम मोदी की सिक्योरिटी टीम का हिस्सा रहे एसपीजी ने आदित्य ठाकरे को कार से उतार दिया। एसपीजी का कहना था कि आईएनएस पर स्वागत के लिए वीवीआईपी लिस्ट में आदित्य ठाकरे का नाम नहीं है। इसके बाद अचानक से माहौल प्रतिकूल हो गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए सुरक्षा में लगे स्पेशल टीम के अधिकारियों से बताया कि प्रोटोकॉल मंत्री की हैसियत से आदित्य ठाकरे जा रहे हैं। कुछ देर की अफरातफरी के बाद एसपीजी ने उनको भी जाने दिया। इसके बाद उद्धव ठाकरे अपने मंत्री बेटे आदित्य के साथ कोलाबा में नौसेना के हेलीपोर्ट आईएनएस शिखर पर पहुंच सके।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ भी दुर्व्यवहार
इस बीच, एनसीपी ने डिप्टी सीएम अजीत पवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बोलने की अनुमति नहीं देने पर नाराजगी जताई है। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह महाराष्ट्र का अपमान है। सुप्रिया सुले और राकांपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुणे के देहू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एक ही मंच पर थे। मंच को प्रधानमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने संबोधित किया। लेकिन डिप्टी सीएम अजीत पवार को बोलने नहीं दिया गया। इसके बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह महाराष्ट्र का अपमान है। यह एक गंभीर मामला है। यह राज्य के उपमुख्यमंत्री का अपमान है।