सार

इस वीडियो को इंडियन रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा- मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य। मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई। आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में शिवड़ी रेलवे स्टेशन पर इंडियन रेलवे के लोको पायलट की समझदारी से एक शख्स की जान बाल-बाल बच गई। दरअसल हुआ यूं कि, तेज रफ्तार ट्रेन देख एक युवक खुदकुशी करने ट्रैक पर जा लेटा। लेकिन तभी लोको पायलट ने उसे पटरियों पर लेटा देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। अब हर तरफ लोको पायलट की समझदारी की तारीफ हो रही है।

CCTV में क्या है
रेलवे के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया वीडियो शनिवार सुबह पौने 12 बजे का है। वीडियो की शुरुआत में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति लापरवाही से टहलता दिखाई दे रहा है। इस दौरान जैसे ही लोकल ट्रेन तेज रफ्तार से उसके करीब आती है, वह चानक पटरियों पर लेट जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लेटते समय उस शख्स ने अपनी गर्दन को पटरी के ऊपर रखा और बाकी हिस्सा दो पटरियों के बीच कर लिया। हालांकि लोको पायलट ने उस आदमी को पटरी पर लेटे देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रेन तुरंत पटरियों पर रुक गई और उस शख्स की जान बच गई। वीडियो में शख्स को ट्रैक पर लेटे देख तीन RPF जवान दौड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जवान उसे पटरियों से उठाकर प्लेटफॉर्म पर ले आए।

रेलवे ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को इंडियन रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा- मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य। मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई। इस ट्वीट के साथ एक भावुक संदेश भी देते हुए रेलवे ने लिखा है कि आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।

 

इसे भी पढ़ें-अब से इस राज्य में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदे जाएंगे, नए साल के मौके पर सरकार ने किया बड़ा फैसला

इसे भी पढ़ें-गजब इंटेलिजेंट है बिहार की ये बेटी: नए साल पर गूगल ने दिया करोड़ का पैकेज, खुद बताया कैसे मिली ये कामयाबी